For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 114589269
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अजमेर की 89वीं बैठक सम्‍पन्‍न  |  Ajmer Breaking News: सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2025 में अजमेर डिवीजन के पहलवानों का शानदार प्रदर्श,मंडल रेल प्रबन्धक ने सम्मानित कर दी शुभकामनाऐं |  Ajmer Breaking News: विभागीय समन्वय बैठक आयोजित, संपर्क पोर्टल, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की हुई समीक्षा |  Ajmer Breaking News: 2 साल: नव उत्थान–नई पहचान, बढ़ता राजस्थान–हमारा राजस्थान,वर्षगांठ कार्यक्रमों की श्रृंखला में गौ-पूजन एवं गौ-सेवा का हुआ आयोजन |  Ajmer Breaking News: जिला कलक्टर ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंचशील का किया निरीक्षण |  Ajmer Breaking News: राज्य सरकार के दो वर्ष, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम हुआ आयोजित |  Ajmer Breaking News: एथेनियम: द इंग्लिश लिटरेरी फोरम ने स्पेक्ट्रम: द ड्रामैटिक क्लब तथा डेसकार्टेस: द फ्रेंच क्लब, सोफिया कॉलेज के सहयोग से 15 दिसंबर 2025 को पेगासस: द लिटरेरी कार्निवल 2025 का सफल आयोजन किया। |  Ajmer Breaking News: देवनगर में परिवार पर जानलेवा हमला, 6 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं, पुलिस पर उठे सवाल, घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने, पुलिस कर रही मामले की जांच |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर भाजपा का विशेष आयोजन, सरोवर पर दूध अभिषेक कर की गई दीर्घायु की कामना |  Ajmer Breaking News: अजमेर के गंज थाना अंतर्गत राधा विहार कॉलोनी के बाहर बिल्डिंग गिरने के दौरान हुआ हादसा, अचानक भरभरा कर गिरी बिल्डिंग, | 

क़लमकार: कोरोना रक्तदान शिविर भदेल जी ने किया आयोजित: भावी पार्षदों का लगा मेला

Post Views 91

September 14, 2020

मोदी सेवा सप्ताह की सिर्फ़ अजमेर में बदली तारीख़

कोरोना रक्तदान शिविर भदेल जी ने किया आयोजित: भावी पार्षदों का लगा मेला

मोदी सेवा सप्ताह की सिर्फ़ अजमेर में बदली तारीख़

भाऊ बलि की चुप्पी के पीछे का सच क्या_

सुरेन्द्र चतुर्वेदी

प्रधानमंत्री मोदी की 70 वीं सालगिरह को मनाने में अजमेर भाजपा सबसे आगे निकल गई है। सेवा सप्ताह के रूप में मनाई जाने वाली वर्षगांठ की शुरुआत पूरे देश में आज से यानी 14 सितंबर से होने वाली है लेकिन अजमेर में पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने इसे वक्त से पहले कल यानी 13 सितंबर से ही रक्तदान शिविर लगाकर शुरू कर दी है।
पार्टी के निर्देशों की पालना करना शायद अतिरिक्त उत्साह में उचित नहीं समझा गया ।रक्तदान शिविर में कोरोना फेस्टिवल पूरी तरह हावी रहा। उत्साही लोगों ने डिस्टेंसिंग की परवाह किए बिना जमकर कोरोना यज्ञ किया ।
देश के अन्य हिस्से में यह सेवा सप्ताह किस तरह मनाया जाएगा ईश्वर जाने ,मगर अजमेर में इसे "कोरोना सेवा सप्ताह" के रूप में ही मनाया जाने के आसार नज़र आ रहे हैं। पूरे सप्ताह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने की शुरुआत तो हो ही चुकी है ।
इतिहास गवाह है कि अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति इसलिए फेल हो गई थी क्योंकि वह समय से पूर्व हो गई थी ।अनिता भदेल ने इस बार भी यही किया है । चौदह सितंबर की जगह अपनी मर्जी से 13 सितंबर से ही क्रांति शुरू कर दी है। क्रांति में भाजपा की ओर से बनाए गए संयोजक आनंद सिंह राजावत ने भी श्रीमती भदेल की शुरुआत पर मुहर लगा दी है । सांसद भागीरथ चौधरी और शहर अध्यक्ष डॉ हाड़ा ने भी । तीनों ही रक्तदान शिविर में मौजूद रहे।
रक्त दान महादान का नारा लगाने का शौक मुझे भी है ।निकाय चुनाव पास में ही हैं।यदि मैं पार्षद के लिए चुनाव लड़ने की मनोकामना रखता तो भदेल के शिविर में मैं भी ज़रूर भाग लेता। बाकी लोगों ने भी ऐसा ही किया। मैडम ही टिकट बांटेगी यह सोचकर टिकट लेने वालों का तांता लगा रहा। जहां देखो टिकिटार्थी ही नज़र आ रहे थे ।उनका उत्साह देखते ही बन रहा था ।सब अपने आप को भावी पार्षद समझ रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे मैडम ने उन्हें चुनाव लड़ने का कूपन अभी से दे दिया हो। कोहनी में शहद लगाने वाला मुहावरा रक्तदान शिविर में नज़र आया। सबकी कोहनी को चेक किया तो मधु मक्खी का शहद चिपका हुआ था। कईयों की कोहनी पर तो मक्खी बैठी हुई भी थी।
इधर पिछले दिनों भाऊ बली शांत नज़र आ रहे हैं। पिछले दिनों सतीश बंसल ने उनका सम्मान किया था तभी वे अख़बारों में नज़र आए थे। अनीता बहन के रक्तदान शिविर में भी वे नज़र नहीं आए ।
मुझे लगता है जिस तरह कोरोना पिछले दिनीं से मंत्री और विधायकों को अपनी चपेट में ले रहा है ,उससे राजस्थान के कई विधायक डरे हुए हैं। वैसे भाऊ बलि के बारे में डरने की कोई पुख़्ता ख़बर है नहीं ।
अजमेर के हेडमास्टर ओंकार सिंह लखावत जी से मिलने के लिए मैं जयपुर जाना चाहता था । मगर मुझे एक विधायक जी ने बताया कि वे घर में नज़रबंद हैं।क्या मजाल उनसे कोई मिल पाए। कोरोना ख़ुद रोज़ उनकी कॉलबेल बजाता है मगर वे दरवाज़ा नहीं खोलते ।
मैडम तो कोरोना को पॉजिटिव नज़रों से देखती हैं क्योंकि वे कोरोना पॉजिटिव रह चुकी हैं। उन्हें पता है कि कैसे कोरोना पर विजय प्राप्त की जा सकती है । वे बेखौफ हैं।*
भाऊ शायद डरे हुए हों। न भी हों मगर उनकी चुप्पी है बड़ी ख़तरनाक़ !! जब भी दो-चार दिन वे अख़बारों में नज़र नहीं आते मुझे लगने लगता है कि वे कुछ नया खटका करने वाले हैं। नए तरीके से बटका भरने वाले हैं।
इधर अनिता भदेल का सक्रिय होना बेहद ज़रूरी है ।उनकी जान को अगले चुनावों के लिए कई विधायक खड़े हुए हैं। पहले हेड मास्टर जी की कृपा से उन्होंने भाजपा के शहर अध्यक्ष प्रियशील हाड़ा का मिला हुआ टिकट कटवा दिया था ।इस बार ऐसा करना मुश्किल लग रहा है ।उधर उन्हीं के भाऊ बली भैया ने उनकी जान को पूर्व जिला प्रमुख वंदना नोगिया को भी मैदान में उतार दिया है। यह कंगना रनौत की मुद्रा में युद्ध करने के लिए मैदान में है। प्रदेश भाजपा में सचिव बन कर उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि वे भदेल के अश्वमेध यज्ञ को रोके बिना नहीं रहेंगी।
जानकारी मिली है कि पूर्व उप मेयर संपत सांखला भी इन दिनों आपे में नहीं। वह भी अब धनपति होकर आंखें दिखाने लगे हैं ।उनके मुंह में भी शब्द हिलोरे मार रहे हैं। मैडम पर घुर्राने की हिम्मत भी बटोरने लगे हैं।
ऐसे में अनीता जी ने यदि रक्तदान शिविर को कामयाब नहीं किया होता, सेवा सप्ताह से अलग रेखांकित नहीं किया होता तो उनकी पोजीशन मटमैली हो सकती थी ।
सेवा सप्ताह का जो कार्यक्रम मुझे दिया गया है उस में रक्तदान शिविर की तारीख 18 - 19 सितंबर है। अब इस दिन अब कार्यक्रम होगा या नहीं, या कामचलाऊ होगा कहा नहीं जा सकता।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved