Post Views 11
September 14, 2020
कुँए के अंदर से 5 बाईक व 5 बाईक स्कूल के पीछे झाड़ियों से बरामद
मुल्ज़िम को चोरी की बाईक सहित गिरफ्तार किया
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। सिटी थाना पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में बाईक चोर नरबद खेड़ा निवासी हंसराज रावत पुत्र किशन सिंह,गौहाना निवासी प्रताप सिंह रावत पुत्र लक्ष्मण सिंह और गौहाना निवासी लाल सिंह रावत पुत्र हरजी सिंह रावत को गिरफ्तार किया है। 10 सितम्बर को साकेत नगर हाऊसिंग बोर्ड निवासी पवन खत्नाल पुत्र राजेश खटनाल द्वारा एक रिपोर्ट दर्ज करवाई गई जिसमें उसने अपनी बाईक चोरी होने की पुलिस को सुचना दी गई । 11 सितम्बर को ही मुखबिर द्वारा प्राप्त सुचना और शक के आधार पर उक्त आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान जानकारी मिलते ही देलवाड़ा रोड स्थित सनातन धर्म स्कूल के पीछे झाड़ियों में से पांच मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई। मुल्ज़िमो की निशानदेही पर गौहाना के पास हाइवे पर पूनम होटल के सामने स्थित जंगल में पुलिस टीम पहुंची। वहाँ पानी से भरे कुँए मेसे मोटर द्वारा पानी निकलाया गया तो अंदर बाईके नज़र आई। तुरन्त हाईड्रो की मदद से कुल 5 बाईके बाहर निकाली गई।थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि सम्पूर्ण घटनाक्रम को अंजाम तक पहुँचाने में उनके द्वारा बनाई गई टीम में सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह और कांस्टेबल महेंद्र, पंकज कुमार, नरेश कुमार, दिनेश कुमार, राजेंद्र, कृष्ण कुमार और सुरेंद्र सिंह आदि थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved