Post Views 11
September 13, 2020
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को मनाया जा रहा है सेवा सप्ताह के रूप में
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में किया गया रक्तदान शिविरों का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को आज पूरे भारत में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर आज अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन राजगढ़ भैरव धाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया। दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा जन्मदिवस पर किसी भी तरह के आयोजनों की मनाही थी लेकिन उनके जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत पूरे सप्ताह भर विभिन्न सेवा कार्यों के साथ रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाना है। आज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सेटेलाइट अस्पताल में जेएलएन ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त एकत्र करने का कार्य किया जा रहा है। जहां 500 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता इस शिविर में बढ़-चढ़कर अपने रक्त का दान कर रहे हैं। यह रक्त आपातकाल में जरूरतमंद मानव की सेवा के काम में लिया
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved