Post Views 101
September 12, 2020
अजमेर संसदीय क्षैत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक/माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में
अतिरिक्त कक्षा कक्षों एवं चारदिवारी निर्माण कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 में हो आवश्यक
बजट आवंटन-सांसद भागीरथ चौधरी
सांसद चौधरी ने आयुक्त राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर को लिखा पत्र एवं 31 विद्यालयों
के मांगें प्रस्ताव
अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी को संसदीय क्षैत्र अजमेर में भ्रमण एवं जनसुनवाई के दौरान
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित उच्च प्राथमिक/माध्यमिक/उच्च माध्यमिक
विद्यालयों में अध्ययरत छात्र छात्राओं की संख्या अधिक होने एवं समुचित कक्षा कक्षों/
पुस्तकायलय कक्ष/प्रयोगशाला कक्ष/कम्प्युटर कक्ष/बडे हॉल आदि के प्रर्याप्त नहीं होने के
कारण छात्र छात्राओं को शिक्षा अध्ययन का समग्र लाभ नहीं मिल पाने एवं विद्यालयों को
आंवटित खेल मैदानों की चारदिवारी नहीं होने से उस पर अतिक्रमण किये जाने से विद्यालय
प्रशासन अनेक कठिनाईयों का सामना करने के बारे में ज्ञापन एवं पत्र लिख कर अवगत कराया।
सांसद श्री चौधरी ने इस संबंध में आयुक्त राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद शिक्षा संकूल जयपुर
एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान अजमेर एवं जयपुर ग्रामीण को
पत्र लिख कर इस संबंध में अविलम्ब आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति हेतु भिजवाने की
बात कहीं। पत्र के माध्यम से संसदीय क्षेत्र के उच्च प्राथमिक/माध्यमिक/उच्च माध्यमिक
विद्यालयों में डाईस के अनुसार आवश्यक अतिरिक्त कक्षा कक्षों के साथ साथ खेल मैदान की
चारदिवारी निर्माण हेतू चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में आवश्यक सक्षम वित्तीय स्वीकृति जारी
कराने के साथ ही इस संबंध में आवश्यक स्वीकृति के प्रस्ताव, जोकि दिल्ली मुख्यालय से
स्वीकृत होने है, की प्रति मुझे भी प्रेषित करें ताकि मैं व्यक्तिशः केन्द्रीय शिक्षा मंत्री जी से
मिलकर इस संबंध में आवश्यक स्वीकृति की कार्यवाही हेतु निवेदन कर संकू।
1 रा.शा.उ.मा.वि. किशनगढ अजमेर में दो कक्षा कक्ष एवं दो प्रयोगशाला कक्ष निर्माण।
2 रा.उ.मा.वि रलावता ब्लॉक किशनगढ, अजमेर में दो कक्षा कक्ष एवं खेल मैदान की चारदिवारी निर्माण।
3 रा.मा.वि जोगियों का नाडा ब्लॉक किशनगढ़ जिला अजमेर में दो कक्षा कक्ष निर्माण।
4 रा.उ.मा.वि नागोला ब्लॉक भिनाय जिला अजमेर में एक बडा हॉल व एक कक्षा कक्ष निर्माण।
5 रा.उ.्रप्रा.वि चांवडिया ब्लॉक भिनाय जिला अजमेर में दो कक्षा कक्ष निर्माण।
6 रा.उ.मा.वि पाडलिया ब्लॉक भिनाय जिला अजमेर में विद्यालय चारदिवारी निर्माण।
7 रा.बा.उ.प्रा.वि बुहारू ब्लॉक किशनगढ जिला अजमेर में दो कक्षा कक्ष निर्माण।
8 रा.उ.प्रा.वि रामपुरा बुहारू ब्लॉक किशनगढ जिला अजमेर में दो कक्षा कक्ष निर्माण।
9 रा.उ.मा.वि कटसुरा ब्लॉक अॅराई जिला अजमेर में खेल मैदान की चारदिवारी निर्माण।
10 रा.उ.मा.वि सुरसुरा ब्लॉक किशनगढ जिला अजमेर में दो बडे कक्षा कक्ष निर्माण।
11 रा.उ.मा.वि सांदोलिया ब्लॉक अॅराई जिला अजमेर में दो कक्षा कक्ष निर्माण।
12 रा.उ.प्रा.वि अहेडा ब्लॉक अॅराई जिला अजमेर में एक कक्षा कक्ष निर्माण।
13 रा.उ.प्रा.वि काली डुंगरी ब्लॉक किशनगढ जिला अजमेर में विद्यालय चारदिवारी निर्माण।
14 रा.मा.वि नाका मदार श्रीनगर रोड अजमेर जिला अजमेर में एक कक्षा कक्ष निर्माण।
15 रा.उ.प्रा.वि छाबडिया ब्लॉक केकडी जिला अजमेर में एक प्रार्थना सभा भवन निर्माण।
16 रा.प्रा.वि हरडी ब्लॉक श्रीनगर जिला अजमेर में विद्यालय चारदिवारी निर्माण।
17 रा.मा.वि मानखण्ड, मेवदाकंला ब्लॉक केकडी जिला अजमेर में एक कक्षा कक्ष निर्माण।
18 रा.उ.प्रा.वि होशियारा ब्लॉक श्रीनगर जिला अजमेर में दो कक्षा कक्ष निर्माण।
19 रा.उ.मा.वि. सांवतसर ब्लॉक किशनगढ़ जिला अजमेर में दो कक्षा कक्ष निर्माण।
20 रा.उ.मा.वि शिखरानी ब्लॉक भिनाय जिला अजमेर में दो कक्षा कक्ष निर्माण।
21 रा.लू.बा.उ.प्रा.वि राजारेडी किशनगढ ब्लॉक किशनगढ जिला अजमेर में दो कक्षा कक्ष निर्माण।
22 रा.उ.मा.वि मायला ब्लॉक मसूदा जिला अजमेर में विद्यालय चारदिवारी निर्माण।
23 रा.उ.मा.वि सिरोंज ब्लॉक अंराई जिला अजमेर में दो कक्षा कक्ष निर्माण।
24 रा.उ.प्रा.वि जोरावरपुरा ब्लॉक अंराई जिला अजमेर में तीन कक्षा कक्ष निर्माण।
25 रा.मा.वि जावला ब्लॉक सरवाड जिला अजमेर में तीन कक्षा कक्ष निर्माण।
26 रा.मा.वि अमरगढ ब्लॉक पीसांगन जिला अजमेर में दो बडे कक्षा कक्ष निर्माण।
27 रा.उ.मा.वि बुहारू ब्लॉक किशनगढ जिला अजमेर में दो कक्षा कक्ष एवं खेल मैदान की चारदिवारी निर्माण।
ब्लॉक दूदू जिला जयपुर
1 रा.उ.मा.वि. अखेपुरा जिला जयपुर में दो कक्षा कक्ष निर्माण।
2 रा.उ.मा.वि. मोजमाबाद जिला जयपुर में तीन कक्षा कक्ष निर्माण।
3 रा.उ.प्रा.वि. साखून प.स. दूदू जिला जयपुर में दो कक्षा कक्ष निर्माण।
4 रा.वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत वि. नारेडा तहसील फागी जिला जयपुर में दो कक्षा कक्ष निर्माण।
निजी सचिव
माननीय सांसद अजमेर
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved