Post Views 11
September 12, 2020
जल संसाधन विभाग के अनुसार 15 जून से अब तक अजमेर में 396, श्रीनगर में 242.50, गेगल में 301, पुष्कर में 493, गोविन्दगढ़ में 301, बूढ़ा पुष्कर में 407, नसीराबाद में 439, पीसांगन में 616, मांगलियावास में 279, किशनगढ़ में 284, बांदरसिंदरी में 145, रूपनगढ़ में 353 अरांई में 393 एवं ब्यावर में 391 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इसी प्रकार जवाजा में 406, टॉटगढ़ में 512, सरवाड़ में 575.25, गोयला 347, केकड़ी में 475.50, सावर में 450.50, भिनाय में 289, मसूदा में 275, बिजयनगर में 383 तथा नारायण सागर में 408 एमएम वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 391.56 एमएम औसत वर्षा रिकाॅर्ड की गई है। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 12.10, फॉयसागर में 18.6, रामसर में 5.11, शिवसागर न्यारा में 6.6, पुष्कर में 11, राजियावास में 0.10, मकरेडा में 11.7, गोविन्दगढ़ में 0.80, अजगरा में 3.6, ताज सरोवर अरनिया में 9.8, मदन सरोवर धानवा में 9.0, मुंंडाेती में 1.50 पारा प्रथम में 3.3 लसाड़िया बांध में 1.78, बिसूंदनी बांध में 3.26, नाहर सागर पीपलाज में 3.09, नारायण सागर खारी में 0.9, देह सागर बड़ली में 7.2, न्यू बरोल में 5.6 एवं मानसागर जोताया में 3 फीट पानी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved