Post Views 11
September 11, 2020
किसान महापंचायत के अध्यक्ष बलदेव सिंह महरिया के प्रयास से किसानों के हित में आदेश जारी
डब्लू गोस्वामी संवाददाता जयपुर ग्रामीण
किसान महापंचायत के अध्यक्ष बलदेव सिंह महरिया एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उपखंड अधिकारी दूदू को कुछ दिनों पूर्व तहसील दूदू व मौजमाबाद में क्रोप कटिंग व मूंग फसल के खराबे के लिए ज्ञापन दिया गया था तथा पैदल मार्च भी किया गया था। लगातार किसान महापंचायत दूदू कार्यकारिणी के सक्रिय रहने के कारण जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने किसानों को राहत देते हुए आज आदेश जारी किया कि सभी किसानो की फसलों की क्रोप कटिंग करवाकर पटवारियों से आंकलन करावे। बलदेव सिंह महरिया ने सभी किसान भाइयो से निवेदन किया है कि वह पटवारियों के सामने खड़े रहकर क्रोप कटिंग करवाये ताकि 100 प्रतिशत मुवावजा मिल सके। किसानो के हित में आदेश जारी होने पर किसान महापंचायत द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया का आभार प्रकट किया
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved