Post Views 11
September 9, 2020
कोरोना महामारी को देखते हुए फुलेरा मे हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन गरीब और जरूरतमंदों को मिल सकेगा सरकारी अस्पतालों में भी रक्त राजस्थान के फुलेरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इसके अलावा और कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया वही सहदेव गुर्जर के नेतृत्व में सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे फल वितरण, नेहरू बालवाडी़ में वृक्षारोपण, इंदिरा रसोई का भोजन सब गरीबों को फुलेरा विधानसभा के पूर्व पंचायत समिति सदस्य व पूर्व युवा अध्यक्ष धन्ना नोदल के नेतृत्व में निशुल्क किया गया। व अग्रवाल पंचायत भवन में कांग्रेस प्रत्याशी विद्याधर सिंह के नेतृत्व में रक्तदान शिविर रखा गया। जिसमें 225 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर टीम विद्याधरसिंह के सभी सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सहदेव गुर्जर ने बताया की कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी कार्यक्रम आयोजित किये।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved