Post Views 11
September 9, 2020
राजस्थान यूनिवर्सिटी फाइनल ईयर की परीक्षाओं का टाइम टेबल बुधवार को जारी करेगी। यूनिवर्सिटी में यूजी, पीजी फाइनल में दो लाख से ज्यादा छात्र हैं। आरयू के कार्यवाहक कुलपति जे पी यादव का कहना है कि परीक्षा कराने, सेंटर तय करने पर काम चल रहा है। बुधवार शाम तक टाइम टेबल जारी कर देंगे।
नवंबर तक जारी होंगे रिजल्ट, हर सेक्शन से प्रश्न हल करने की बाध्यता खत्म
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद सभी यूनिवर्सिटी कॉलेजों में फाइनल ईयर की परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। कोरोना को देखते हुए छात्रों को पेपर करने के लिए 3 घंटे की बजाय अब डेढ़ से दो घंटे का ही समय मिलेगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने सभी यूनिवर्सिटी को निर्देश दिए हैं ताकि कोविड 19 के दौर में स्टूडेंट्स के हित को देखते हुए परीक्षा जल्द से जल्द खत्म करवाई जा सके। साथ ही इस अवधि को ध्यान में रखते हुए इसी अनुपात में प्रश्नपत्र तैयार करवाने को भी कहा है।
हर सेक्शन से प्रश्न हल करने की बाध्यता खत्म : विभाग ने प्रश्नपत्र में हर सेक्शन से प्रश्नपत्र हल करने की बाध्यता भी समाप्त करने की बात कही है। यूनिवर्सिटीज को सभी परीक्षा परिणाम नवंबर तक जारी करने होंगे।
विशेष परीक्षा भी होगी
कोरोना संक्रमित छात्र या कंटेंनमेंट जोन के छात्रों और राज्य से बाहर गए हुए छात्र, जो परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे उनके लिए स्थिति सामान्य होने पर विशेष परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा ताकि कोई भी प्रभावित विद्यार्थी परीक्षा से वंचित नहीं हो। प्रायोगिक परीक्षा विश्वविद्यालय की ओर से नियुक्त परीक्षक द्वारा परीक्षार्थियों के प्रायोगिक रिकॉर्ड के आधार पर पूरी करवाई जाएगी।
30 सितंबर तक होगी परीक्षाएं
यूजीसी के निर्देश और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के मुताबिक यूजी-पीजी और सेमेस्टर फाइनल की परीक्षाएं 30 सितंबर तक पूरी करवाई जानी हैं। यदि कोई यूनिवर्सिटी में समय की कमी और पेपर्स की संख्या अधिक हो और परीक्षाएं 30 सितंबर तक पूरी करवाना संभव नहीं हो तो वह उच्च शिक्षा विभाग को अवगत करवाए। ताकि यूजीसी से इसके लिए अनुमति ली जा सके।
12 सितंबर को जारी होगी आरयू की सेकंड कट ऑफ लिस्ट
राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेजों में एडमिशन के लिए सेकंड कट ऑफ लिस्ट 12 सितंबर को जारी होगी। यूनिवर्सिटी ने फर्स्ट लिस्ट में नाम आने वाले ऐसे स्टूडेंट्स को 10 सितंबर तक फीस जमा कराने का समय दिया है। जिन्होंने लिस्ट के बाद में डॉक्युमेंट्स भेजे हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved