Post Views 71
September 9, 2020
गायों को चारा गुड खिलाया व गौशाला में वृक्षारोपण किया
ग्रामीणो ने पायलट का जन्मदिन सेवा दिवस के रुप में मनाया
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। करनोस ग्राम पंचायत के ग्राम रुपनगर थोरिया में सरपंच श्री रामचंद्र सर्कल चौराया पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट का जन्म दिन हर्ष उल्लास से मनाया गया। शिवपुरा शौकीन बायोसा मेथी माई रावत धाम के मुख्य उपासक जोगेश्वर शौकीन रावत ने बताया कि सर्कल चौराया पर स्वर्गीय राजेश पायलट की प्रतिमा का विशेष पूजा पाठ कर और फूलों की माला पहनाकर करनोस सरपंच फूली देवी गुर्जर वह पूर्व सरपंच मोती लाल गुर्जर छोटी माई गुर्जर ने अलसुबह अपने कार्यकर्ताओं के साथ करनोस गौशाला में जाकर महिलाओं वे बच्चों नौजवान युवाओं के साथ गायों को चारा गुड खिलाया व गौशाला में वृक्षारोपण किया। सचिन पायलट का जन्मदिन सादगी पूर्ण रूप से सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन करते हुए मनाया गया। मुख्य उपासक रावत ने बताया कि सरपंच गुर्जर ने सभी युवाओं से इस रक्तदान में जो बढ़ चढक़र भाग लिया उनका आभार जताया। सभी से गौशाला में गायों की रक्षा हेतु सभी को एकजुट होने का और धार्मिक कार्य में आगे आने का आव्हान किया व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ गाय बचाओ का संदेश दिया। इस अवसर पर देवसेना अजमेर जिला महासचिव बुधराम पवड, दिनेश गुर्जर डोलपुरा, गोविंद राम, सांवरलाल, रंगलाल, कालू गुर्जर, मंगल सिंह गुर्जर, सुरेंद्र गुर्जर, फिरोज खान, शेरखान, रामअवतार देवासी, उपसरपंच छोटी माई देवासी व भावेश सैनी आदि मौजूद थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved