Post Views 11
September 8, 2020
गड्डी हाउसिंग बोर्ड में विकास कार्य करने व पुलिस चौकी खोलने की मांग
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। भाजपा नेता व पुर्व पार्षद दिनेश भाटी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर ब्यावर शहर में स्थित गड्डी हाउसिंग बोर्ड (मसुदा रोड) को नगर परिषद के अधीन करने व पुलिस चौकी की स्थापना करने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि ब्यावर शहर में नगर परिषद की सीमा में स्थित गड्डी हाउसिंग बोर्ड को नगर परिषद ब्यावर के अधीन किया जाए। गड्डी हाउसिंग बोर्ड के क्षेत्रवासी नगर परिषद चुनाव में चुनाव में पार्षद को वोट देते है। लेकिन सभी 7 सेक्टरों में मूलभूत सुविधाओं का बहुत भारी अभाव है। स्थानीय हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों की अनदेखी ओर लापरवाही से यहां की आम जनता बहुत ज्यादा परेशान है, समय पर रोड लाइट ठीक नही होती व सडके टूटी फूटी है तथा हाउसिंग बोर्ड की फैसिलिटी जमीनों का विकास नही हो पा रहा है। यहा की सफाई व्यवस्था भी सुचारू नही है । गड्डी हाउसिंग बोर्ड में असामाजिक तत्वों का भारी जमावडा लगा रहता ह।ै कुछ सेक्टरों में अवैध अनैतिक कार्य भी चल रहे है। इन सब के कारण क्षेत्रवासी बहुत ज्यादा परेशान है, और रात्रिकालीन समय मै चोरियां भी बहुत होती है। इसलिए आप जल्द से जल्द गड्डी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में पुलिस चौकी की स्थापना करें। जिनसे की अपराधो पर अंकुश लगाया जा सके।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved