Post Views 31
September 8, 2020
यहाँ बैंकिंग व्यवसाय की अपार संभावनाएँ हैं:- संवासिया
बैंक ऑफ इंडिया की ब्यावर शाखा का उद्धघाटन
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। बैंक ऑफ इंडिया के 115वें स्थापना दिवस पर ब्यावर शाखा का उद्धघाटन जोधपुर अंचल के आंचलिक प्रबन्धक एवं उप महाप्रबंधक श्री बी एस चौहान द्वारा किया गया। ज्ञातव्य है कि बैंक ऑफ इंडिया सार्वजनिक क्षेत्र का अग्रणी बैंक है। जिसकी देश-विदेश में 5000 से अधिक शाखाएँ हैं। बैंक का कुल कारोबार 10 लाख करोड रुपए से भी अधिक है। चौहान ने बताया की ब्यावर शाखा, जोधपुर अंचल की 59वीं शाखा है। एवं वर्तमान में हमारे बैंक की राजस्थान के समस्त जिलों में उपस्थिति है। चौहान द्वारा बताया गया की कैसे हमारी बैंक शाखाएँ इस कोरोना महामारी एवं गंभीर व चुनौतीपूर्ण समय में भी ग्राहकों तक निर्बाध रूप से बैंकिंग सेवाएँ पहुँचा रही हैं। इस मौके पर शाखा प्रबन्धक मनीष सवांसिया ने बताया कि चूंकि ब्यावर एक बडा अच्छा एवं समृद्ध क्षेत्र है। अत: यहाँ बैंकिंग व्यवसाय की अपार संभावनाएँ हैं। सवांसिया ने बताया की शाखा उद्धघाटन समारोह के दौरान भारत सरकार, राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन एवं बैंक द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के सम्बन्ध में जारी समस्त दिशा निर्देशों की अनुपलना की गई है। सवांसिया द्वारा विभिन्न बैंकिंग उत्पादों की एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में ग्राहकों को विस्तृत जानकारी दी गई। अंत में चौहान द्वारा समस्त बैंक शाखा स्टाफ को शुभकामनाएँ दी गई एवं ग्राहकों को धन्यवाद प्रेषित किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved