Post Views 11
September 7, 2020
लक्ष्य से भटकती हुई युवा पीढी, कौन जिम्मेदार
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर के पुराने बस स्टेण्ड की जर्जर बिल्डिंग की छत आवारा किस्म के युवाओ और शराबीयो के काम आ रही है। शाम ढलने के बाद छत पर शराबियो का जमघट लगता है। वहां पडी खाली शराब और बियर की बोतले इसका जीता जागता प्रमाण है। शहर के नाबालिग भी इस स्थान को सुरक्षित मानकर वहां धूम्रपान करने का आनंद लेते है। जब छत पर लग भग 15 /17 वर्ष की दो बालिकाओ और एक बालक को सिगरेट पीते देख इसकी जानकारी लेने पहुंचे तो वो सकपका गए। फोटो लेते समय बालक छुपने में सफल हो गया। बातचीत करने पर उन्होंने माफी मांगते हुए आइंदा ऐसी हरकत नहीं करने का वादा किया। सवाल ये उठता है की शहर के अन्य स्थानों पर भी ऐसी गतिविधियों पर निगरानी कैसे रखी जाय। आखिर इसके जिम्मेदार कौन है ? माता पिता अथवा उनकी संगत ? समय रहते इस पर अंकुश नहीं रहा तो आनेवाले समय में स्थिति अत्यन्त भयावह हो सकती है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved