Post Views 61
September 6, 2020
राजस्थान के भीलवाड़ा के पास नेशनल हाईवे पर केसरपुरा के पास शनिवार रात 10 बजे गलत दिशा से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आने से वैन में सवार 7 लोगों की मौत हाे गई। इनमें 6 सिंगोली चारभुजा और एक सलावटिया का था। ये बेटी की ससुराल रामगंज मंडी जा रहे थे। ये भजन गायक और लोक कलाकार थे।
थाना प्रभारी विनाेदकुमार मीणा के अनुसार पांच लाेगाें की माैके पर ही माैत हाे गई। दाे गंभीर घायलाें ने अस्पताल में दम ताेड़ दिया। जिस जगह हादसा हुआ, वहां कट है, जहां से रावतभाटा के लिए घूमने के दाैरान वैन सामने से आए ट्रेलर की चपेट में आ गई।
जानकारी के मुताबिक काेटा हाईवे पर केसरपुरा माेड़ पर शनिवार रात करीब 10 बजे गलत तरफ से आते ट्रेलर के कारण हादसा हुआ। ट्रेलर से टकराते ही वैन के इंजन में शाॅर्ट सर्किट हुआ, जिससे वह जलने लगी। पांच लाेगाें की वहीं माैत हाे गई। इनमें से दाे के चेहरे बुरी तरह जल गए थे।
हैडकांस्टेबल राजेश कुमार और हाईवे पेट्रोलिंग के प्रभारी धर्मचंद खटीक की ने बताया कि वे शक्करगढ़ की तरफ किसी मामले में बयान दर्ज करने गए थे। साथी राजेश गाड़ी चला रहे थे और कांस्टेबल महेंद्रकुमार भी साथ थे। सूचना मिलने के दस मिनट में हम माैके पर पहुंच गए थे। सड़क पर दूर तक खून फैला था। हादसा काफी भीषण था।
दो लाेग छटपटा रहे थे। थाने पर सूचना दी। कुछ ही देर में एंबुलेंस और हाईवे पेट्राेलिंग के ड्राइवर सूर्यप्रकाश, एंबुलेंस ड्राइवर माधुलाल माली, दीपक और चंदन ओड की टीम भी आ गई। शव व घायलाें काे बिजाैलिया सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। वहां कुछ देर में दोनों ने भी दम ताेड़ दिया।
ट्रेलर चित्ताैड़ पासिंग है जाे काेटा की तरफ से आ रहा था लेकिन गलत दिशा में था। वैन की गति तेज रही हाेगी इसलिए परखचे उड़ गए। इसका मुंह विपरीत दिशा में हाे गया। ट्रेलर भी दूसरी ओर यानि अपनी दिशा में घूम गया। एक शव बुरी तरह फंस गया था।
ड्राइवर उमेश समेत एक अन्य के मुंह जल चुके थे। दरअसल, जहां हादसा हुआ, उसके पास ही नयानगर जाने का कट है। संभवत: माइंस पर जाने के लिए ट्रेलर इसी कट से गलत दिशा में आया। टाेल पार कर सलावटिया की ओर अपनी साइड में जा रही वैन काे इसने चपेट में ले लिया। वैन की आग पास ही स्थित हाेटल वाले ने बुझाई। करीब आधा घंटे हाईवे पर जाम लगा रहा।
इधर, साथ न जाने से बच गया अशाेक नट
सिंगाेली से अशाेक नट भी जाने वाला था। ये लाेग रवाना हुए ताे अचानक उसका मन बदल गया और वह सिंगाेली ही रुक गया। परिजन बार-बार ईश्वर का धन्यवाद करते हुए एक ही बात कह रहे थे कि ईश्वर ने अशाेक की माैत काे टाल दिया। पता चला कि सभी रामगंजमंडी जा रहे थे।
हादसे की जानकारी जैसे ही सिंगोली पहुंची, गांव में कोहराम मच गया। ये सभी एक ही परिवार के थे। रामगंजमंडी में शिवलाल नट की बेटी गुड्डी की शादी करवा रखी है। वैन सिंगोली चारभुजा के उमेश उर्फ उम्मेद जायसवाल पुत्र जगदीश जायसवाल की थी।
वह ही इसे चला रहा था। हादसे की जानकारी मिलते ही सिंगोली, बरुंदनी और सलावटिया से 40-50 लाेग बिजाैलिया अस्पताल पहुंच गए। शवाें काे देखकर ये लाेग चीत्कार उठे। पुलिस, अस्पताल स्टाफ आदि ने इन्हें संभाला।
सिंगाेली में लाेकनाट्य मंचन किया था
घटना की सूचना आराेली टाेल नाके के कर्मचारियाें काे भी माैके से किसी राहगीर ने दी। तुरंत ही टाेल कर्मचारी वाहन लेकर माैके पर पहुंच गए। वहां देखा कि वैन की सीटाें पर और सड़क पर लाशें बिखरी थीं। तीन जनाें की सांसें चल रहीं थीं। ये बैंड बजाने, मंदसौरी ढोल बजाने तथा लोकनाट्य वीर तेजाजी के खेलों का मंचन करते थे। शिवलाल की बेटी गुड्डी का ससुराल रामगंजमंडी में है।
वहां पारिवारिक विवाद की सूचना इन्हें मिली थी। इसलिए उससे मिलने जा रहे थे। मरने वालों के परिवारों में पीछे कमाने वाला कोई नहीं रहा। मासूम बच्चे रह गए। सिंगोली में भादवी छठ के उपलक्ष में 4 दिवसीय तेजाजी का खेल मंचन इन्हाेंने किया जाे दाे दिन पहले संपन्न हुआ। मुकेश पुत्र रामेश्वर नट के दो साल की बेटी व 3 साल का बेटा है। राजू व जगदीश के 1-1 वर्ष के बेटे हैं।
हादसे में इनकी माैत
पुलिस के अनुसार वैन में 7 जने सवार थे, जिनमें से काेई भी नहीं बचा। 6 मृतक नट समाज के हैं। वहीं एक मृतक जायसवाल समाज का है। मृतकाें में बीगाेद थानांतर्गत सिंगाेली चारभुजा निवासी उमेश पुत्र जगदीश जायसवाल, मुकेश पुत्र रमेश नट, जमना पुत्र कजाेड़ नट, अमरचंद पुत्र गुलाबचंद्र नट, राजू पुत्र जगदीशचंद्र नट, शिवलाल पुत्र रामकिशन नट और बिजाैलिया थानांतर्गत सलावटिया निवासी राधेश्याम पुत्र लटूर नट शामिल हैं।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved