Post Views 11
September 4, 2020
3 चिकित्सक, तहसीलदार व 1 पत्रकार सहित 32 हुए संक्रमित
लगातार कोरोना मरीजो के बढने से शहरवासी भयभीत
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर के हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे है लेकिन प्रशासन अभी भी सुस्ती के आलम में है। गुरूवार को प्राप्त हुई रिपोर्ट ने यह साबित कर दिया की लापरवाही प्रशासन और आमजन दोनों की है। गुरूवार की एक साथ 20 पुरुष और 12 महिला कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलने से हर आम आदमी सोचने को मजबूर है कि आखिर करें तो क्या करें। गुरूवार को मिली रिपॉर्ट में एक पत्रकार के अलावा 3 चिकित्सक और तहसीलदार स्वयं भी है। सवाल उठता है कि जब डॉक्टर खुद पॉज़िटिव है तो मरीज़ की जांच कैसे कर रहे है ? सम्भवतया राजकीय अमृत कोर अस्पताल के आधे से ज़्यादा डॉक्टर संक्रमित है। कई डॉक्टर तो खुद अपनी जांच से कतराते है। अपना नाम नही बताने की शर्त पर अस्पताल के ही डॉक्टर ने जानकारी दी की अस्पताल के हर डॉक्टर की सेम्पलिंग लेकर आवश्यक रूप से जांच करवाई जाए। कोविड सेंटर में सभी डॉक्टर एक साथ काम कर रहे है, चाय पी रहे,साथ बेठ रहे है फिर उन्ही मे से जिसकी जांच हो वो पॉज़िटिव वरना नेगेटिव ? नियमो के तहत कोविड सेंटर में ड्यूटी दे रहे डॉक्टर को 7 दिवसीय ड्यूटी के बाद 7 दिन रेस्ट और उसके बाद कोरोना जांच के बाद पुनः ड्यूटी पर लेने का प्रावधान है लेकिन इन सभी नियमो को ताक में रखा गया है। कुछ दिनों पूर्व ही समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी दी गई थी की संक्रमित मिले उसी घर का मालिक ड्यूटी पर जा रहा है,घरवाले खुले आम बाज़ार में घूम रहे,ट्रेनिंग में आई नर्सिंग स्टाफ की लडकिया संक्रमित होने के बावजूद अस्पताल जा रही। आखिर यह सब क्या हो रहा ? आखिर सरकार की मंशा क्या है ? शहर में गिने चुने लोग मास्क पहन रहे,सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहे लेकिन बाकी के लोगो की लापरवाही का खामियाजा तो सभी को भुगतना पड़ रहा है। केवल कोरोना योद्धाओं के सम्मान करने या फोटो खिंचवाने से काम नही होनेवाला। जब तक सभी मिलकर एक साथ कोरोना के खिलाफ जंग नही लड़ेंगे सफलता प्राप्त करनी तो दूर की बात रही खुद ही स्वाहा हो जाएंगे। ब्यावर शहर में गुरुवार को कोरोना महामारी ने कहर ढाते हुए 32 लोगो को संक्रमित करने का रिकार्ड रच डाला। गुरुवार को पाए गए कोरोना पॉजेटिव में 3 चिकित्सक, तहसीलदार व 1 पत्रकार सहित विभिन्न क्षैत्रो के 32 मरीज पाए गए। जिससमें शहरवासियो में भय व्याप्त हो गया है। दिनोदिन कोरोना संक्रमितो का आंकडा बढता हुआ 7 सौ के पास पहुच रहा है। राजकीय अमृतकौर अस्पताल के कोरोना अपडेट प्रभारी डॉ. प्रदीप जैंन ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षैत्रो से 32 कोरोना पोजेटिव मरीज पाए गए है। एकेएच मेडीकल टीम ने कोरोना संक्रमित मरीजो को घर से एंबुलेंस द्वारा स्थानीय क्वारेंटन सेंटर में पहुचाया है। जहा पर कोविड सेंटर प्रभारी डॉ. संजय जैंन मेडिकल स्टॉफ के साथ कोरोना संक्रमित मरीजो का उपचार कर रहे है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved