Post Views 51
September 3, 2020
कोविड 19 व स्वच्छता जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। ग्राम पंचायत सुहावा में बुधवार को कोविड 19 व स्वच्छता जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ। कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामवासी, पंचायत सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहायिका, साथिन, वार्ड पंच एवं समस्त ग्राम वासियों को कोविड-19 से बचाव एवं स्वच्छता संबंधी जानकारियां दी। ग्राम पंचायत स्वच्छता व कोविड 19 प्रभारी पंचायत सहायक किशोर कुमार एवं स्वच्छग्रही ममता कंवर द्वारा समस्त उपस्थित लोगों को कोरोना से बचाव एवं स्वच्छता संबंधी रखरखाव आदि की जानकारियां दी गई
साथ ही कोरोना से सुरक्षा को लेकर बचाव के उपाय भी बताए गए। कोरोना महामारी के दौरान सावधानी बरतने हेतु जागरूक किया। इस मौके पर सरपंच ग्राम पंचायत सुहावा पदम सिंह, उपसरपंच मान सिंह, ग्राम विकास अधिकारी प्यार सिंह मीणा, कनिष्ट लिपिक अंकित गोस्वामी, पंचायत सहायक कविता अटवाल, सजंय, अनिल सिंह शेखावत, वार्ड पंच साबुद्दीन, रेशमी खातून, सकीना, अजित खान, अजीज नायर, सिकन्दर, नीलम, फरीदा व आनगांवडी कार्यकर्ता अनिता, प्रेमी, चंपा, इंद्रा, भारती, विनीता आदि उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved