Post Views 11
September 2, 2020
ग्राम प्रधानों के संगठन नागालैंड गांवबुरा फेडरेशन (एनजीएफ) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दशकों पुरानी नागा विद्रोह समस्या का समाधान खोजने और सालभर के भीतर एक समझौते को अंतिम रूप देने का आग्रह किया।
उन्होंने नागा शांतिवार्ता के वार्ताकार आरएन रवि को न बदलने का भी आग्रह किया है। मालूम हो कि रवि राज्य के राज्यपाल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि वह इस मामले को आगे बढ़ाएंगे और नागालैंड के लिए राजनीतिक समाधान के लिए इस पर इस साल सितंबर तक हस्ताक्षर हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि नागालैंड को सशस्त्र संघर्ष और बंदूक संस्कृति से आजादी दिलाने के लिए व लोकतांत्रिक देश में सीखने, कमाने और फलने-फूलने के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष वातावरण प्रदान करने पर नागालैंड की आने वाली पीढ़ी सदा प्रधानमंत्री की आभारी रहेगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved