Post Views 11
September 1, 2020
पत्नी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर अपने पति के घर की तोड़फोड़
पति ने पत्नी पर जान से मारने का लगाया आरोप
अजमेर के गांधी नगर कॉलोनी निवासी चैतन्य जोशी ने क्रिश्चियन गंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने 4 वर्ष पूर्व विवाह किया था। उसकी पत्नी का व्यवहार अच्छा नहीं था। जोशी का कहना है कि उसने पूर्व में भी शादी कर रखी थी । जब इस बात का उसे पता चला तो उसने उसे तलाक दे दिया। लेकिन चैतन्य को जान से मारने की धमकियां फिर भी मिल रही थी। कल शाम को पत्नी व उसके चचेरे भाई एवं अन्य कई लोगों के साथ मिलकर चैतन्य के यहां गई और उसे जान से मारने की कोशिश की गई। सभी के हाथ में लाठी-डंडे एवं अन्य हथियार थे। उन्होंने घर में रखा सभी सामान को डंडों से तोड़ा व चेतन की मां के साथ भी दुर्व्यवहार किया यह घटना आस-पड़ोस के घरों में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है तथा चीख-पुकार सुनकर वहां पर पड़ोसी इकट्ठे हो गए लोगों को देखकर वे भाग गए और उसे जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित ने पुलिस से अपने बचाव की गुहार लगाई है। तथा सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved