Post Views 101
April 5, 2020
युवाओ ने पुलिस कर्मियों को पिलाया जूस
लोगो से भी की अपील
दुनिया में तेजी से फैलती पूर्ण वायरस ने अब देश में तीन हजार कहां पर है पार कर लिया है इसको देखते हुए भारत में लॉक डाउन लगा हुआ है और लोगों को उस लोन की पालना करवाने के लिए पुलिस 24 घंटे दिन रात लगी हुई है इसीलिए आज अजमेर के कुछ युवाओं ने तपती धूप में पुलिस तक ठंडा जूस पहुंचाया कुणाल धवर में जानकारी देते हुए बताया कि गरीबों तक मजदूरों तक कई सामाजिक संस्था है प्रशासन खाने पीने का सामान सूखी सामग्री पहुंचा रही है लेकिन वह लोग जो तपती धूप में लोगों की सेवा के लिए सड़कों पर खड़े हैं उनकी और भी ध्यान देना चाहिए इसलिए आज उनकी टीम ने हर एक नाकाबंदी पॉइंट पर जाकर पुलिसकर्मियों को जूस पिलाया और लोगों से भी यह अपील की है कि अगर आपके घर के आसपास पुलिस जाब्ता तैनात है तो उन तक चाय जूस पहुंचा है क्योंकि वह हमारी सुरक्षा के लिए ही 24 घंटे खड़े रहते हैं इसलिए हमें आगे बढ़कर उनकी सेवा करनी चाहिए कुणाल धवर के साथ आशीष बाघ यश बाघ और दिलजीत बाघ ने भी उनका सहयोग दिया
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved