For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 109327430
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान का शुभारंभ 17 सितंबर 2025 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, अजमेर परिसर में किया गया |  Ajmer Breaking News: अजमेर मंडल पर राजभाषा पखवाड़ा-2025 का शुभारम्‍भ   |  Ajmer Breaking News: सेन्टर फाॅर लेबर रिसर्च एण्ड एक्शन की और से अजमेर में द फर्न रेजिडेंसी हास्टल में दो दिवसीय बहु-हितधारक प्रशिक्षण का आयोजन |  Ajmer Breaking News: हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: मुल्क के वज़ीरे आज़म नरेन्द्र मोदी का यौमे पैदाइश मनाया धूमधाम से अजमेर शरीफ दरगाह मे भी बीजेपी अक़्लीयति मोर्चा की जानिब से चादर पेश ।  |  Ajmer Breaking News: रामगंज थाना पुलिस ने गश्त के दौरान संदिग्ध महिला के पास से बरामद की 10.40 ग्राम एमडी एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को किया गिरफ्तार |  Ajmer Breaking News: अजमेर मास्टर प्लान में दर्ज ग्रीन बेल्ट की भूमि को अजमेर विकास प्राधिकरण भू-व्यवसाईयों से मिली भगत करके भू-उपयोग परिवर्तन करेगी तो विरोध किया जाएगा |  Ajmer Breaking News: आनासागर झील में 3 साल की बच्ची का मिला शव क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को निकाल कर शिनाख्तगी के किए प्रयास |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में शहरी सेवा शिविर का शुभारंभ, जन समस्याओं का होगा त्वरित निस्तारण |  Ajmer Breaking News: मोदी के 75वें जन्मदिन पर पुष्कर सरोवर में दुग्धाभिषेक, सैंड आर्टिस्ट अजय रावत की अनूठी भेंट | 

हेल्थ न्यूज़: दिल की बीमारी से रहना है दूर, तो अपनी लाइफस्टाइल को बनाएं हेल्दी

Post Views 31

September 29, 2017

ह्रदय, जिसे आम बोलचाल की भाषा में दिल कहते हैं, जो जीवों के लिए जीवित रहने के लिए बहुत जरूरी है। अगर आपका दिल दुरूस्‍त है तो मानो आप भी स्‍वस्‍थ हैं। मानव ह्रदय एक मिनट में 72 बार धड़कता है, जो (लगभग 66 वर्ष) एक जीवन काल में 2.5 बिलियन बार धड़कता है। यह रक्‍त को शुद्ध कर धमनियों के माध्‍यम से पूरे शरीर में पहुंचाता है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि ह्रदय को स्‍वस्‍थ कैसे रखा जाए, क्‍योंकि बदलते परिवेश में यह एक बड़ी चुनौती है। हालांकि, जीवनशैली को बेहतर बनाकर काफी हद तक हार्ट अटैक और दिल की बीमारियों से बचा जा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्‍स बता रहे हैं, जिसके माध्‍यम से आपको अपने दिल को स्‍वस्‍थ रखने में मदद मिलेगी।

समय-समय पर कराएं जांच

आमतौर पर हृदय रोग से ग्रसित व्‍यक्तियों को सामान्‍य लक्षणों के बारे में ही जानकारी नहीं होती। बीमारी बड़ा रूप न ले ले, ऐसे में अच्‍छा होगा कि 20 की उम्र तक पहुंचते ही आप हर पांच वर्षों में कोलेस्‍ट्रॉल की पूरी जांच करवायें। हर दो वर्ष में बीपी और डॉक्‍टर के पास जाते समय अपना बीएमआई जरूर जांचें। और 45 का होने के बाद हर तीन वर्ष में रक्‍त शर्करा की जांच करवायें।

दांतों का रखें ध्‍यान

दांतों का दिल की सेहत से सीधा संबंध होता है। दरअसल, शोध में यह बात सामने आई है कि दांतों का खराब स्‍वास्‍थ्‍य और जिंजिविटस के कारण हृदय रोग हो सकता है। मसूड़ों और मुंह में सूजन होने पर पूरे शरीर में उसके बैक्‍टीरिया फैलने का खतरा होता है और बैक्‍टीरिया के ये अंश रक्‍त प्रवाह का भी हिस्‍सा बन सकते हैं। जो लोग नियमित रूप से ब्रश और फ्लॉस करते हैं, न केवल उनके दांत साफ रहते हैं, बल्कि उन्‍हें दिल का दौरा पड़ने का खतरा भी कम होता है।

विटामिन डी जरूरी

आपके शरीर को सूरज की रोशनी की जरूरत होती है। इससे आपके शरीर को जरूरी मात्रा में विटामिन डी मिलता है। एक हालिया शोध में यह बात साबित हुई है कि जिन लोगों में विटामिन डी का स्‍तर कम होता है, उनकी रक्‍तवाहिनियों में प्‍लॉर्क जमने की आशंका अधिक होती है। डॉक्‍टरों की सलाह है कि आपको रोजाना पांच से तीस मिनट तक बिना सनस्‍क्रीन लगाये सूरज की रोशनी में जरूर रहना चाहिये। और अगर आप सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक यह समय निकाल पायें, तो और अच्‍छा। इससे आपके शरीर को पर्याप्‍त मात्रा में विटामिन डी का निर्माण करने में मदद मिलती है।

सुबह की सैर

कोशिश करें कि सुर्य निकलने से पहले सोकर उठें, और सुबह की सैर जरूर करें। किसी पार्क में या हरी-भरी जगह प्रदूषण से दूर शुद्ध हवा में टहलना ह्रदय के लिए बहुत फायदेमंद होता है। अगर आप सुबह तेज गति से टहलते हैं या रनिंग करते हैं तो इससे शरीर का रक्‍त प्रवाह तेज होता है, और ह्रदय को मजबूती मिलती है।

भरपूर नींद और हेल्‍दी खानपान

दिनभर के काम के बाद बॉडी को आराम की जरूरत भी होती है। पर्याप्‍त नींद लेना जरूरी है। इसके अलावा खानपान को भी बेहतर रखें। फाइबर, प्रोटीन, मिनरल और एंटीऑक्‍सीडेंट्स के साथ ही फलों और सब्जियों में पोटेशियम भी होता है। बात जब रक्‍तचाप को नियंत्रित करने की होती है, तो आहार में पो‍टेशियम की मात्रा बढ़ाना उतना ही जरूरी होता है, जितना कि सोडियम की मात्रा कम करना। पोटेशियम सोडियम के असर को कम करने में भी मदद करता है, जिससे रक्‍तचाप को कम किया जा सकता है। खट्टे फल, केला, आलू, टमाटर और बीन्‍स पोटेशियम के उच्‍च स्रोत होते हैं। इसके साथ ही सेब, नाशपाती, खीरा और फूल गोभी आदि का सेवन स्‍ट्रोक के खतरे को 52 फीसदी कम कर देता है।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved