Post Views 801
August 27, 2017
उदयपुर के चित्रकूटनगर के खेलगांव में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इसे मोदी महोत्सव बनाने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर की ओर से एक टी-शर्ट का विमोचन किया गया. विमोचन कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा सहित भारतीय जनता युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. यह टीशर्ट पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में भारतीय जनता युवा मोर्चा के करीब 5000 कार्यकर्ता पहनकर मौजूद रहेंगे. विमोचन के बाद सरदार पटेल मंडल की ओर से एक वाहन रैली का आयोजन किया गया, जिसे भी गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सैकड़ों कार्यकर्ताओं की यह रैली शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर पीएम मोदी के कार्यक्रम का घर-घर जाकर न्योता देगी.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved