Post Views 31
April 10, 2025
पुष्कर में महावीर जयंती के पावन अवसर पर गुरुवार को पुष्कर में जैन समाज द्वारा भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
इस दौरान समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया।शोभायात्रा का शुभारंभ मरुधर केसरी भवन से हुआ, जो कस्बे के प्रमुख बाजारों से होती हुई पुनः मरुधर केसरी भवन पर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान महिलाएं जैन भजनों के साथ-साथ णमोकार मंत्र का जाप करते हुए पूरे वातावरण को भक्तिमय बना रही थीं।समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन भगवान महावीर स्वामी के "जियो और जीने दो" के सिद्धांत के प्रचार-प्रसार हेतु किया गया। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सहभागिता ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया।
इस अवसर पर उत्तमचंद सांखला, ज्ञानचंद नाहर, सुरेश नाहर, सुनील नाहर, लुणावत ललित कुमार, कमलेश जैन, संजय जैन, राकेश जैन, संतोष लुणावत, अरविंद लुणावत, कमल कुमार लुणावत, ललित कुमार जैन, सुमन जैन, मनीष जैन, महावीर जैन, मोहित जैन, सुरेश नाहर, कालू कोठारी, रिंकू जैन, गुलाबचंद कोठारी, योगेश जैन, राजेंद्र बोथरा, अनिल जोगण, संपत जैन, जितेंद्र नाहर, विमल भंडारी, हस्तीमल नाहर, गूगल गौतम जैन, आनंद जैन, नरेंद्र जैन, अर्पित नाहर सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।महिलाओं में कांता सांखला, मंजू नाहर, सुनीता गूगल, लीला कोठारी, सुनीता नाहर, सुशील जैन, सुशील सांखला, मंजू जैन, उषा नाहर, चंदू बागेश्वर, किरण जैन सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहीं।समारोह के दौरान समस्त जैन समाज की सहभागिता और भक्ति भाव ने आयोजन को स्मरणीय बना दिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved