Post Views 41
April 10, 2025
फर्जी दस्तावेज बनाकर लाखों रुपए की संपत्ति हड़पने वाले दो आरोपी चढ़े सिविल लाइंस थाना पुलिस के हत्थे
मामले में फरार पिता पुत्र की तलाश जारी
फर्जी दस्तावेज बनवाकर कर 57 लाख रुपए की संपति हड़पने के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली जबकि मामले फरार में आरोपी बाप-बेटे की पुलिस तलाश में जुटी है।
परिवादी नृसिंहपुरा अजमेर रोड ब्यावर निवासी कैलाश चौधरी पुत्र रामचन्द्र चौधरी ने 12 सितम्बर 2024 को रिपोर्ट दी थी जिसमें बताया कि हसन अब्बास पुत्र पीरू अली, निवासी-बड़ी मस्जिद के पास, दौराई, अजमेर ने एक आवासीय संपत्ति जिसका क्षेत्रफल 835.55 वर्गगज है, को स्वयं का मालिकाना हक बताते हुए 31 अगस्त 2023 का इकरारनामा दिखाया। जिसमें आवासीय संपत्ति 60 लाख रुपए अंकित था। उसने आवासीय संपत्ति पर काबिज होना बताया व जरिए फर्जी दस्तावेज इकरारनामा तैयार कर धोखाधड़ी की। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपी हसन अब्बास, उसके पिता पीरू अली, अजय चौधरी एवं अनिल जॉर्ज ने मिलकर सम्पति का इकरारनामा कर दिया। अनिल जॉर्ज द्वारा हसन अब्बास के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कराये ताकि किसी व्यक्ति को दस्तावेज दिखाकर सम्पति का बेचान किया जा सके। बाद में कैलाश को उक्त सम्पति वाजिब मूल्य में देने का हवाला देकर इकरारनामा से 57 लाख रुपए नकद में बेचान कर दिया गया जबकि असल में सम्पति अस्तित्व में ही नहीं थी।
पुलिस ने आरोपी अनिल जॉर्ज पुत्र सेसिल जॉर्ज निवासी चर्च हाल रोड किश्चियनगंज अजमेर और अजय चौधरी पुत्र नेमसिंह चौधरी निवासी पलटन बाजार अजमेर को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में अन्य आरोपी हसन अब्बास व उसके पिता पीरू अली की तलाश कि जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved