Post Views 781
August 23, 2017
स्वाइन फ्लू से मंगलवार को भी चित्तौडग़ढ़ की 35 वर्षीय महिला रेखा हरिजन की मौत हो गई। एमबी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. विनय जोशी ने बताया कि रोगी रेखा को भी उनके परिजनों ने एक दिन पहले सोमवार को ही नाजुक हालत में देरी से भर्ती कराया था। फ्लू से यह पिछले पांच दिन में चौथी महिला और 19 दिन में 7वें रोगी की मौत है। वहीं 12 नए और रोगी जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव निकले हैं। इनमें शहर के तीन महिलाएं भी शामिल हैं। गत पांच दिन में ही एच1एन1 पॉजिटिव रोगियों की संख्या 27 से बढ़कर 39 तक पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि चिकित्सकों ने 90 प्रतिशत से अधिक उन रोगियों की जान भी बचाई है, जिन्होंने फ्लू की शुरूआत में ही जांच कराकर उपचार लेना शुरू कर दिया था।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved