Post Views 841
August 22, 2017
अपराधियों के बढ़ते हौंसले कानून व्यवस्था की पोल खोल रहें है। राजस्थान के उदयपुर शहर के भीड़-भाड़ वाले बाजार से सोमवार शाम तीन युवकों ने एक बुजुर्ग का अपहरण कर लिया। शाम करीब 5.30 बजे इस वारदात का अंजाम दिया गया। लेकिन वहां मौजूद तमाशबीनों में से किसी ने बुजुर्ग की मदद नहीं की। हालांकि देर रात्रि को पुलिस की नाकाबंदी के दौरान बुजुर्ग को बदमाशों के चुंगल से आजाद करा लिया गया और दो बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार घटना उदयपुर के सूरजपोल क्षेत्र की है। यहां के ट्रैफिक पुलिस स्टेशन से महज कुछ सौ मीटर दूर कार में सवार होकर आए तीन बदमाशों ने गुजरात के एक बुजुर्ग व्यापारी सूरजनारायण सी शर्मा का अपहरण कर लिया। इस दौरान व्यापारी लगातार मदद की गुहार करता रहा। लेकिन तीनों बदमाशों ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर कार में जबरन बैठाकर फरार हो गए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved