Post Views 871
August 21, 2017
उदयपुर में झाडोल के कोटडा थाने के मंडवाल गांव में एक विवाहिता ने जंगल में पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मौताणे के डर से पिहर पक्ष घर छोडकर चला गया वहीं दूसरे दिन इसकी कोटडा थाना पुलिस को सुचना दी गई. जानकारी के मुताबिक पिहर पक्ष के लोगों के नहीं पहुंचने पर तीन दिनों तक शव फन्दे पर लटका रहा. आज पीहर पक्ष के पहुंचने पर कोटडा पुलिस की मोजूदगी में शव को फंदे से उतारा गया. फिलहाल विवाहिता का शव कोटडा मॉर्चरी में रखवाया गया है. कोटडा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पीहर और ससुराल दोनों पक्षो में मौताणा वार्ता चल रही है. मौताणे के फैसले के बाद ही विवाहिता का पोस्टमॉर्टम होना संभव बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. हालांकि पुलिस मामले को सुलझाने के लिए मृतका के रिश्तेदारों और इलाके के लोगों से पूछताछ कर रही है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved