Post Views 921
August 21, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 29 अगस्त को उदयपुर यात्रा के दौरान होने वाली आमसभा की तैयारियों को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी वागड़ के सभी जिलों के दौरे करने के बाद रविवार को उदयपुर पहुंचे. परनामी ने शहर के अम्बामाता क्षेत्र के आयुर्वेद कॉलेज सभागार में वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकताओं की बैठक ली और पीएम की जनसभा को ऐताहासिक बनाने का आह्वान किया. बैठक में गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, युआईटी चैयरमेन रवीन्द्र श्रीमाली, देहात जिलाध्यक्ष गुणवंत सिंह झाला, शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट सहित जिले के आधा दर्जन से अधिक विधायक और विभिन्न क्षेत्रों के आए जनप्रतिनिधि और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने भी कार्यकताओं को संबोधित करते हुए मोदी की सभा की जानकारी को प्रत्येक कार्यकर्ता तक पहुंचाने और एकजुटता दिखाते हुए अपने क्षेत्र से 200 कार्यकताओं को लाने की बात कही.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved