राष्ट्रीय न्यूज़: चुनाव आयोग के द्वारा राष्ट्रपति चुनावों का नोटिफिकेशन जारी करने के बाद से ही इसकी सुगबुगाहट तेज हो गई है. एक तरफ जहां एनडीए और यूपीए अपना उम्मीदवार चुनने में माथापच्ची कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर 6 लोगों ने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश कर दी है.
राष्ट्रीय न्यूज़: मुंबई कांग्रेस विधायक नीतेश नारायण राणे ने शिवसेना पर अनूठे ढंग से तंज कसा है। उन्होंने गिनेस वर्ल्ड रेकॉर्ड्स को चिट्ठी लिखकर दरख्वास्त की कि महाराष्ट्र सरकार से समर्थन वापस लेने की खोखली धमकी देने को लेकर शिवसेना के नाम रेकॉर्ड दर्ज किया जाए।
राष्ट्रीय न्यूज़: गो वध और बीफ खाने को लेकर जारी बहस के बीच साध्वी सरस्वती ने कंट्रोवर्शियल बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जो लोग बीफ खाने को शान की बात समझते है उन्हें फांसी पर लटका देना चाहिए.