Post Views 921
June 15, 2017
मुंबई कांग्रेस विधायक नीतेश नारायण राणे ने शिवसेना पर अनूठे ढंग से तंज कसा है। उन्होंने गिनेस वर्ल्ड रेकॉर्ड्स को चिट्ठी लिखकर दरख्वास्त की कि महाराष्ट्र सरकार से समर्थन वापस लेने की खोखली धमकी देने को लेकर शिवसेना के नाम रेकॉर्ड दर्ज किया जाए। राणे ने अपनी चिट्ठी में लिखा, मैं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की ओर से एक रेकॉर्ड रजिस्टर कराना चाहता हूं। राणे के मुताबिक, यह रेकॉर्ड इसलिए दर्ज होना चाहिए क्योंकि शिवसेना ने न जाने कितनी बार महाराष्ट्र सरकार से समर्थन वापस लेने की बात कही है। राणे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह खुद में एक अलग रेकॉर्ड होगा।बता दें कि नीतेश महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले से विधायक हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनके पिता नारायण राणे कांग्रेस में आने से पहले शिवसेना में रहे हैं। उद्धव के नेतृत्व वाली शिवसेना लंबे वक्त से महाराष्ट्र में बीजेपी की गठबंधन सहयोगी रही है। दोनों ने दो दशक तक मुंबई नगर निगम पर राज किया। हालांकि, शिवसेना के हमलावर रवैए की वजह से बीएमसी के लिए यह गठबंधन इस बार टूट गया और दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा। शिवसेना पीएम नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार पर लगातार हमलावर रही है। कई मौकों पर तो उसने बीजेपी से समर्थन वापस लेने की भी धमकी दी है। हाल ही में उसने कहा था कि अगर राज्य सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया तो वह समर्थन वापस ले लेगी। हालांकि,सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बीते रविवार कर्ज माफी का ऐलान कर दिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved