June 21, 2017
June 21, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: पूरे देश में राष्ट्रपति चुनाव की चर्चा है. बीजेपी ने रामनाथ कोविंद को एनडीए की ओर से प्रत्याशी बनाया है. वहीं विपक्षी दलों ने अभी तक यह नहीं बताया कि कि वह कोविंद का समर्थन करेंगे या कोई प्रत्याशी उतारेंगे. राजनीतिक गहमागहमी के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के क्षेत्र गोरखपुर के एक शख्स सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, यह शख्स राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं
June 21, 2017
June 21, 2017
June 20, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: राष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार के तौर पर चुने जाने के बाद रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को बिहार के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है
June 20, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की रेप की जमानत मंजूर किए जाने की जांच अभी जारी है। इस मामले में हाईकोर्ट के न्यायाधीश मंगलवार व बुधवार को अपनी जांच आगे बढ़ाएंगे। वह पहले भी इस मामले में कई बार जांच कर चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए वह अगले दो दिन (20 व 21 जून) के लिए फिर लखनऊ पहुंच रहे हैं।
June 20, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: कानपुर देहात में डेरापुर तहसील के झींझक कस्बे के एक छोटे से गांव परौख के रहने वाले रामनाथ कोविंद की प्रारंभिक शिक्षा संदलपुर ब्लॉक के गांव खानपुर से हुई। कानपुर के बीएनएसडी इंटर कॉलेज से उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की। कानपुर यूनिवर्सिटी से बीकॉम अौर इसके बाद डीएवी लॉ कॉलेज से वकालत की पढाई की।
June 20, 2017
June 20, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय दौरा मंगलवार से शुरू हो रहा है। इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां की हैं। उनके आगमन को देखते हुए एयरपोर्ट से लेकर सीडीआरआई व एकेटीयू में सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए हैं।
June 20, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: किसानों पर गोलियां चलवाने वाली मप्र की भाजपा सरकार पर विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने जमकर निशाना साधा। शनिवार को इंवर्टिस में चल रहे विहिप के किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए प्रवीण तोगड़िया ने सरकार को आड़े हाथ लिया। कहा कि जब कश्मीर में पत्थरबाजों पर रबर की बुलेट चलाई जा रही है तो किसानों पर गोलियां क्यों दागी गईं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved