For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 112410639
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: श्री पुष्कर मेला 2025 उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित |  Ajmer Breaking News: युवा साथी केंद्र, अजमेर द्वारा यूथ कनेक्ट कार्यक्रम आज, 28 अक्टूबर 2025, DAV कॉलेज व सोफिया कॉलेज अजमेर में सफलता पूर्वक संपन्न |  Ajmer Breaking News: ब्रह्मा मंदिर में श्रद्धालुओं और तीर्थ पुरोहितों के साथ दुर्व्यवहार का मामला गरमाया, पुरोहितों ने जताया विरोध — मेले के बहिष्कार की दी चेतावनी |  Ajmer Breaking News: अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में 11 और 15 करोड़ की घोड़ियों की गूंज अब पहुंची कर विभाग तक, घोड़ा व्यापार पर लगेगा 5% GST |  Ajmer Breaking News: बॉलीवुड फिल्म अदाकार आफ़ताब शिवदसानी अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे,उन्होंने सूफी संत हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह में हाजिरी दी |  Ajmer Breaking News: सदर कोतवाली थाना अंतर्गत आगरा गेट बालू गोमा गली में सूने पड़े मकान को चोरों ने बनाया निशाना, |  Ajmer Breaking News: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अजमेर अजयमेरु आगार पुष्कर धार्मिक मेले के लिए 60 अतिरिक्त बसों की करेगा व्यवस्था, यात्रियों को नहीं होगी आवागमन में कोई परेशानी |  Ajmer Breaking News: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च का होगा आयोजन, |  Ajmer Breaking News: शादियों के सीजन से पूर्व कैटरिंग और हलवाइयों के यहां दिहाड़ी पर काम करने वाली कारीगर मजदूर महिलाओं ने अपनी दैनिक मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दे दी है |  Ajmer Breaking News: श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के तत्वाधान में सोमवार को केसरगंज मार्ग पर जियालाल व्यापारिक संगठन के अध्यक्ष व वरिष्ठ नागरिक मोहनलाल खंडेलवाल के द्वारा स्टीकरों का विमोचन किया गया। | 

अजमेर न्यूज़: 95 वाॅं अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह

Post Views 11

July 1, 2017

सरकार किसानों के आर्थिक सम्बलन के लिए कृतसंकल्पित - सहकारिता मंत्री  

 किसान ऋण एवं बीमा योजनाओं का लाभ उठायें - प्रो. जाट 

अजमेर । प्रदेश के सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजयसिंह किलक ने कहा है कि सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके आर्थिक सम्बलन के लिए अनेक योजनायें बनायी हैं, जिनका वे लाभ उठायें तथा ऋण को समय पर प्राप्त करने के साथ ही उसकी अदायगी का भी पूरा ध्यान दें।

सहकारिता मंत्री  शनिवार को अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सभागार में 95 वें अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस व 23 वे यू एन डे आॅफ को-आॅपरेटिव्ज के अवसर पर नए सदस्य काश्तकारों को ब्याज मुक्त फसली सहकारी ऋण वितरण के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता सांसद एवं राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट थे। समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्री  वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल, संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, किशनगढ के विधायक भागीरथ चैधरी, जिला प्रमुख वन्दना नोगिया, बी.पी. सारस्वत एवं अरविन्द यादव थे।

किलक ने सभी को सहकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार का सपना है कि किसान सदैव खुश रहें, वे आर्थिक रूप से सम्पन्न हो, इसके लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने बताया कि सहकारिता के कार्यो में भ्रष्टाचार नहीं हो तथा कार्य पारदर्शिता के साथ हों, इसके लिए समस्त शाखाओं को आॅन लाईन कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त किसानों को इस वर्ष 15 हजार करोड़ रूपयें के ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करायें जायेंगे, जो बिना रहन के विश्वास पर दियें जायेंगे। उन्होंने बताया कि गत वर्ष प्रदेश में 13 हजार करोड़ रूपये के ऋण दिये गये थे तथा प्रदेश देश में दूसरे नम्बर पर रहा था।

उन्होंने बताया कि किसानों को अधिक से अधिक सुविधायें प्रदान करने के लिए जरूरी है कि बैंक मजबूत स्थिति में होना जरूरी हैं। बैंकों को नाबार्ड से 55 प्रतिशत सहयोग मिलता है, शेष 45 प्रतिशत बैंक की राशि होती है। ऐसे में बैंक की स्थिति मजबूत करने के लिए किसान समय पर ऋण लें तथा समय पर वापस चुकायें। उन्होंने सहकारी समितियों के प्रबंधकों से भी कहा कि वे किसानों को व्यवस्थित रूप से ऋण का वितरण करें ताकि कोई कठिनाई नहीं आयें। उन्होंने बताया कि इस वर्ष  तीन लाख नये किसान सदस्यों को प्राथमिकता से ऋण वितरित किया जायेंगा तथा ऋण के साथ ही उन्हें राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा से भी जोड़ा जायेगा। उन्होंने बताया कि ऋण अदायगी के बाद अब दुर्घटना होने पर किसान को 10 लाख रूपये तक का मुआवजा दिये जाने का प्रयास किया जायेगा । साथ ही किसान के साथ उसकी पत्नी का बीमा भी कराया जायेगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि दुर्घटना होते ही उसकी पुलिस में एफ आई आर जरूर करायी जायें। 

सहकारिता मंत्री  ने कहा कि किसानों को सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किए गए है। भूमि विकास बैंक द्वारा किसानों को कृषि कार्य के लिए 7 प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जो वर्ष 2013 से पहले 12 प्रतिशत ब्याज पर मिलता था। इसी प्रकार सैन्ट्रल काॅपरेटिव बैंक द्वारा 9.5 प्रतिशत की दर पर ऋण उपलब्ध कराए जा रहे है। किसानों को फसलों की सही कीमत मिले इसके लिए प्लेज लोन के तहत भी कार्य किया जाएगा। अजमेर जिले में हिंगोनिया एवं पीसांगन में 2 सहकारी समितियों द्वारा वर्तमान में यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कर्मचारियों से भी कहा कि वह किसानों के मामलों को संवेदनशील होकर निपटाए किसी किसान को कोई कठिनाई ना हो। 

उन्होंने कहा कि डेयरी द्वारा लोगों को अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 5 हजार नए बूथ लगाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अरबन काॅपरेटिव सोसायटी द्वारा जिनकी पुरानी राशि जमा थी उन्हें एक-एक लाख रूपए के चैक वितरित किए जा रहे है। 

समारोह में अध्यक्षता कर रहे सांसद एवं किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो इसके लिए विभाग ने अनेक ऋण एवं बीमा योजनाएं चलायी है। जिनका किसान लाभ उठाएं। सहकारिता के माध्यम से किसानों को समय पर खाद, बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। नए सदस्यों को ऋण उपलब्ध कराने तथा एटीएम की सुविधाएं बढ़ाने का भी प्रयास किया गया है। उन्होंने सोसायटी के अध्यक्षों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा ऋण सीमा बढ़वाने की भी जरूरत बतायी। उन्होंने कहा कि सरकार नदियों को आपस में जोड़ने के लिए संकल्पित है। जिस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने फसल बीमा कराने तथा उसका पूरा लाभ उठाने का भी सभी से आग्रह किया है। साथ ही बालिकाओं को पढ़ाने तथा उन्हें आगे बढ़ाने के लिए भी सभी किसानों का आह्वान किया। 

समारोह में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि सभी किसान ऋण लेने के साथ ही उसे चुकाने का भी पूरा ध्यान रखें। सरकार किसान को समृद्ध देखना चाहती है। किसान समृद्ध होगा तो देश समृद्ध होगा। उन्होंने कहा कि सभी किसान अपने बच्चों को शिक्षित करें। सरकार ने गांव-गांव में विद्यालय खोले है जिनका वह लाभ उठावें। बालिकाओं के लिए राजश्री योजना भी चलायी है। जिसमें बालिका को 50 हजार रूपए तक की सहायता मिलती है। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में अब शिक्षकों की कोई कमी नहीं होगी। सभी जगह डीपीसी द्वारा पद भर दिए जाएंगे। 

समारोह में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने कहा कि सरकार द्वारा 30 लाख किसानों को लगभग 15 हजार करोड़ रूपए के बिना ब्याज ऋण उपलब्ध कराना सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसके साथ ही किसानों की अनेक हितकारी योजनाए भी सरकार ने चलायी है। ताकि किसान की आमदानी भी बढ़े। उन्होंने बताया कि किसानों को पेयजल एवं सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान चलाया गया। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को काफी राहत मिली है। उन्होंने किसानों से आग्रह किसा कि वे कृषि के क्षेत्रा में हो रहे नवाचारों को अपनाए तथा सहकारिता के माध्यम से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करें। 

समारोह में संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत ने बताया कि सरकार ने किसानों के लिए जो योजनाए चलायी है, उनका वे लाभ उठावें। सरकार भी ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर पूर्ण ध्यान दे रही है। हाल ही 118 गांव जो एडीए में आ रहे थे। उनका आबादी विस्तार हुआ है। साथ ही गांव-गांव में गौरव पथ बने है। इस मौके पर किशनगढ़ विधायक भागीरथ चैधरी ने किसानों को श्रमिक कार्ड बनवाने पर जोर दिया तथा कहा कि अरांई में सहकारिता के भण्डारण भवन के लिए वे विधायक मद से 10 लाख रूपए की अनुशंसा करेंगे। उन्होंने किसानों को दिए जाने वाले ऋण राशि को बढ़ाने की भी जरूरत बतायी। 

प्रारम्भ में अजमेर सैन्ट्रल काॅपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष मदन गोपाल चैधरी ने सभी का स्वागत किया तथा बताया कि गत् 8 वर्षों से बैंक लाभ की स्थिति में है। उन्होंने उपलब्ध कराए जा रहे फसली ऋण, किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्राी डिजीटल योजना तथा बैंक द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। प्रारम्भ में बैंक के रजिस्ट्रार राम निवास ने सहकारिता दिवस पर मुख्यमंत्री दारा दिए गए संदेश का पठन किया। 

समारोह में दो किसानों को सहकार दुर्घटना बीमा योजना के तहत 10 लाख रूपए 3 किसानों को किसान कल्याण योजना के तहत 16.50 लाख रूपए, 2 किसानों को सहकार सुगम कार्ड के तहत 50 हजार रूपए के चैक भी वितरित किए गए। समारोह में विभिन्न समितियों ने अपने लाभांश की राशि के चैक राज्य सरकार को देने के लिए भी भेंट किए। 

सहकारिता मंत्री  ने समारोह के पश्चात पंचायत समिति श्रीनगर के गांव नरवर में नव गठित ग्राम सेवा सहकारी समिति का शुभारम्भ एवं नवनिर्मित गोदाम का लोकार्पण किया। यहां नए सदस्यों को फसली ऋण वितरण भी किया। इसके पश्चात श्री किलक ने पंचायत समिति सिलोरा के डींडवाड़ा में नवनिर्मित गोदाम का लोकार्पण एवं नए सदस्यों को फसली ऋण वितरण कार्यक्रम में भाग लिया।

समारोह में राजफैड की प्रबंध निदेशक वीना प्रधान, शीर्ष बैंक के प्रबंध निदेशक विद्याधर गोदारा, सैन्ट्रल काॅपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक  ब्रिजेन्द्र शर्मा सहित समस्त ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं सहकारिता विभाग से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

ajmer news , rajasthan news , horizon , horizon hind

© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved