For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102271837
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमियों की ओर से शनिवार को नगर में विराट हिंदू भगवा यात्रा निकाली गयी। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई। |  Ajmer Breaking News: पूरे देश सहित अजमेर में भी मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद अर्पित कर मांगी मनोकामनाएं, |  Ajmer Breaking News: अजमेर उत्तर में समाप्त होगी जलभराव की समस्या, योजना पर कार्य जारी- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: 101 सरस छाछ की थैलियों का वितरण |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या 11 अप्रैल को बजरंग चोहराह पर शाम 5 बजे 7 बजे तक युवा कांग्रेस द्वारा भव्य व विशाल हनुमान चालीसा और भगवा दुपट्टा वितरण किया गया |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर में सड़क निर्माण से मिलेगी हजारों लोगों को राहत- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर अजमेर क्लब चौराहा स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर सुबह से शुरू हुआ पुष्पांजलि का दौर रात तक रहा जारी,  |  Ajmer Breaking News: प्रदेश में ही तैयार किया जाना चाहिए, गीर गाय का सेक्स सॉर्टेड  सिमन- चौधरी  |  Ajmer Breaking News: जैन समाज के पंच कल्याणक महोत्सव में पुख्ता होंगी प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था-श्री  देवनानी | 

राजस्थान न्यूज़: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की समस्त तैयारियां पूर्ण 

Post Views 8551

June 21, 2017

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के सानिध्य में 21 जून बुधवार को एसएमएस स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय योग समारोह की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। योग अभ्यास करने वालों को प्रातः 6.30 बजे तक स्टेडियम में अपना स्थान ग्रहण करने का आग्रह किया गया है। 
चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री  कालीचरण सराफ ने बताया कि एसएमएस स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य स्टेडियम के साथ ही क्रिकेट मैदान, हॉकी मैदान, फुटबाल मैदान एवं अन्य मैदानों में भी योग प्रशिक्षकों के साथ ही बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर योगाभ्यास कराने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 45 हजार से अधिक साधकों के लिए व्यवस्था की गयी है। आमजन के साथ ही जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, क्रीड़ा परिषद, सामाजिक व व्यापारिक संगठन, अधिकारी व कर्मचारी, विद्यार्थी संगठन, एनसीसी, स्काउट््-गाईड, नेहरू युवा केन्द्र, जयपुर विकास प्राधिकरण संघ, महाविद्यालयी व विद्यालयी शिक्षार्थी योगाभ्यास करेंगे। आयुर्वेद मंत्री ने बताया कि प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों के साथ ही ब्लॉक मुख्यालय, पंचायत समिति मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित करने की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। इन कार्यक्रमों में जिला मंत्रीगण, स्थानीय सासंद व विधायकगण के साथ ही समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सहभागिता करने की अपील की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में लगभग 50 लाख व्यक्तियों की सहभागिता को ध्यान में रखते हुए समस्त योगस्थलों पर पार्किंग, प्रवेश, योगाभ्यास का स्थान, पेयजल, माईक, एल.ई.डी. स्क्रीन पर प्रदर्शन एवं शांति-सुरक्षा इत्यादि के माकूल इंतजाम सुनिश्चित किये गये हैं।  सराफ ने बताया कि योगाभ्यास कार्यक्रम निर्धारित योग प्रोटोकाल के अनुसार संचालित किया जायेगा। प्रोटोकाल के अनुसार एक घंटे के मुख्य सत्र में प्रार्थना करने के बाद शिथिलीकरण अभ्यास में ग्रीवा, स्कंध, कटि व घुटना संचालन किया जोयगा। इसके बाद योगाभ्यास में खड़े होकर ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन होंगे। बैठकर भ्रदासन, वीरासन, अर्धउष्ट्रासन, शंशाकासन, उत्तानमंडुकासन, वक्रासन करने के बाद उदर के बल लेटन वाले मकरासन, भुंजगासन व शलभासन होंगे। पीठ के बल लेटने वाले सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्धहलासन, पवनमुक्तासन एवं शवासन का अभ्यास किया जायेगा। इसके बाद कपालभांति, अनुलोम-विलोम, शीतली व भ्रामरी प्राणायाम होगा एवं ध्यान के बाद योग करने का संकल्प लिया जायेगा। शांति पाठ के साथ योगसत्र का समापन होगा


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved