For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102271980
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमियों की ओर से शनिवार को नगर में विराट हिंदू भगवा यात्रा निकाली गयी। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई। |  Ajmer Breaking News: पूरे देश सहित अजमेर में भी मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद अर्पित कर मांगी मनोकामनाएं, |  Ajmer Breaking News: अजमेर उत्तर में समाप्त होगी जलभराव की समस्या, योजना पर कार्य जारी- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: 101 सरस छाछ की थैलियों का वितरण |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या 11 अप्रैल को बजरंग चोहराह पर शाम 5 बजे 7 बजे तक युवा कांग्रेस द्वारा भव्य व विशाल हनुमान चालीसा और भगवा दुपट्टा वितरण किया गया |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर में सड़क निर्माण से मिलेगी हजारों लोगों को राहत- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर अजमेर क्लब चौराहा स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर सुबह से शुरू हुआ पुष्पांजलि का दौर रात तक रहा जारी,  |  Ajmer Breaking News: प्रदेश में ही तैयार किया जाना चाहिए, गीर गाय का सेक्स सॉर्टेड  सिमन- चौधरी  |  Ajmer Breaking News: जैन समाज के पंच कल्याणक महोत्सव में पुख्ता होंगी प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था-श्री  देवनानी | 

राजस्थान न्यूज़: उदयपुर के प्रभारी मंत्री ने सायरा में ली समीक्षा बैठक 

Post Views 941

June 21, 2017

जयपुर।  पंचायतीराज राज्य मंत्री एवं उदयपुर के प्रभारी  धनसिंह रावत ने मंगलवार को उदयपुर जिले की पंचायत समिति सायरा में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला प्रमुख  शान्तिलाल मेघवाल, गोगुन्दा विधायक  प्रताप गमेती, प्रधान मीरा मेघवाल, सर्वश्री भंवरसिंह पंवार, किशन मेघवाल, सुनील जैन सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।  
बैठक में  रावत ने प्रत्येक विभाग की उपलब्धियों पर फीडबैक लिया तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति आमजन को जागरूक कर इनका अधिक से अधिक लाभ देने की बात कही। उन्होंने क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान सायरा में बैंक संबंधी समस्या मिलने पर उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। साथ ही वन क्षेत्र में नयी खुली स्कूलों की बिल्डिंग हेतु विभागीय कर्मचारियों को आवश्यक कार्यवाही कर शीघ्र सूचित करने के निर्देश दिये गए। पंचायती राज राज्यमंत्री ने भामाशाह, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल स्वावलम्बन, कृषि बीमा योजना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना सहित केन्द्र व राज्य सरकार की अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया एवं योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सायरा प्रधान ने क्षेत्र में कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अनुसूचित जाति छात्रावास, पेयजल योजना, राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय एवं पंचायत समिति में स्थायी विकास अधिकारी लगाने का निवेदन किया। जिसपर प्रभारी मंत्री  रावत ने हरसम्भव सहायता का आश्वासन दिया। इसके पश्चात् रावत ने ग्राम पंचायत करदा में सांसद मद से बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया तथा आमजन को सम्बोधित किया। सायरा दौरे के दौरान प्रभारी मंत्री ने गुंदाली ग्राम पंचायत के पालछ क्षेत्र में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत बनी नाडी का भी अवलोकन किया।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved