For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102271900
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमियों की ओर से शनिवार को नगर में विराट हिंदू भगवा यात्रा निकाली गयी। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई। |  Ajmer Breaking News: पूरे देश सहित अजमेर में भी मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद अर्पित कर मांगी मनोकामनाएं, |  Ajmer Breaking News: अजमेर उत्तर में समाप्त होगी जलभराव की समस्या, योजना पर कार्य जारी- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: 101 सरस छाछ की थैलियों का वितरण |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या 11 अप्रैल को बजरंग चोहराह पर शाम 5 बजे 7 बजे तक युवा कांग्रेस द्वारा भव्य व विशाल हनुमान चालीसा और भगवा दुपट्टा वितरण किया गया |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर में सड़क निर्माण से मिलेगी हजारों लोगों को राहत- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर अजमेर क्लब चौराहा स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर सुबह से शुरू हुआ पुष्पांजलि का दौर रात तक रहा जारी,  |  Ajmer Breaking News: प्रदेश में ही तैयार किया जाना चाहिए, गीर गाय का सेक्स सॉर्टेड  सिमन- चौधरी  |  Ajmer Breaking News: जैन समाज के पंच कल्याणक महोत्सव में पुख्ता होंगी प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था-श्री  देवनानी | 

राजस्थान न्यूज़: महापौर जन सुनवाई, लोगों की उमड़ी भीड़,  महापौर से मिलने और अपनी समस्याएं बताने को आतुर नजर आए लोग

Post Views 871

June 21, 2017

जयपुर। नगर निगम जयपुर मुख्यालय पर मंगलवार को महापौर जन सुनवाई की सफलता एक बार फिर दोहराई गई। इस बार से महापौर जन सुनवाई का समय सुबह 8ः30 से 11ः30 बजे तक था। लोग सुबह से ही नगर निगम मुख्यालय पहुंचना शुरू हो गए। भारी भीड़ को देखते हुए सुनवाई के निर्धारित समय बाद भी महापौर द्वारा जन सुनवाई जारी रखी गई। महापौर जन सुनवाई की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारी संख्या में लोगों ने कतारबद्ध तरीके से धैर्यपूर्वक अपनी बारी का इंतजार किया। हर कोई महापौर के पास जाकर अपनी समस्या कहने को आतुर नजर आया। पूर्व की भांति इस बार भी महापौर जन सुनवाई में टेंट, पानी, हवा, बैठक व्यवस्था, चाय व जलपान की व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रही। जन सुनवाई में लोगों ने अपनी समस्याएं महापौर, उपमहापौर, आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त, मुख्य अभियंता को बताईं। महापौर, उपमहापौर और सभी अधिकारियों ने समस्या लेकर आने वाले लोगों की बातों को धैर्यपूर्वक सुना और उचित समाधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आगंतुकों का मानना था कि एक ही छत के नीचे नगर निगम जयपुर से जुड़ी हर समस्या का समाधान देने का यह कदम वाकई सराहनीय है।महापौर जन सुनवाई में स्वास्थ्य शाखा, राजस्व शाखा, लैंड शाखा, विद्युत शाखा, कच्ची बस्ती, रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु, पशु प्रबंधन शाखा, उद्यान शाखा, सतर्कता शाखा, मोतीडूंगरी जोन, सिविल लाइन जोन, विद्याधर नगर जोन, मानसरोवर जोन, हवामहल पश्चिम जोन, हवामहल पूर्व जोन, सांगानेर जोन, आमेर जोन के अलग-अलग काउंटर बनाए गए। इन काउंटर्स पर शाखा प्रभारी और जोन उपायुक्त अपने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ लोगों की समस्या जानने के लिए उपस्थित थे।महापौर जन सुनवाई के बाद महापौर डॉ. अशोक लाहोटी, उपमहापौर  मनोज भारद्वाज, आयुक्त रवि जैन और अतिरिक्त आयुक्त डॉ. हरसहाय मीणा ने हर डोम में नगर निगम जयपुर की अलग-अलग शाखाओं के काउंटर पर पहुंचकर अधिकारियों से जन सुनवाई के दौरान किए गए कायोर्ं को बारे में जाना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जाए।उल्लेखनीय है कि सॉफ्टवेयर के माध्यम से शिकायत की स्थिति पता लगाई जा सकती है। सॉफ्टवेयर पर डाटा एंट्री के तुरंत बाद आवेदक के मोबाइल नंबर पर शिकायत संख्या से संबंधित एक मैसेज पहुंचाया जाता है। इससे कार्य की मॉनिटरिंग आसान हो जाती है। महापौर कार्यालय में इस जनसुनवाई की मॉनिटरिंग के लिए आईटी से जुड़े दो लोग लगे हुए हैं, जो नियमित रूप से महापौर को रिपोर्ट करते हैं और असाइन किए गए कायोर्ं की मौजूदा स्थिति से अवगत करवाते हैं। इस तरह महापौर जन सुनवाई के अंतर्गत मिली शिकायतों के त्वरित निस्तारण में मदद मिलती है। महापौर जन सुनवाई के लिए तैयार सॉफ्टवेयर पर संबंधित अधिकारी यूजरनेम और पासवर्ड से अपनी टिप्पणी करता है। इस पूरी प्रक्रिया पर महापौर की पूरी निगाह रहती है।आवेदक अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त शिकायत संख्या और मोबाइल नंबर से अपनी शिकायत का स्टेट्स जान सकता है। इसके लिए महापौर जन सुनवाई पोर्टल पर जाना पड़ता है। इस पोर्टल का लिंक नगर निगम जयपुर की वेबसाइट http://jaipurmc.org पर मौजूद है। आवेदक चाहें तो स्वतंत्र रूप से http://mayorportal.azurewebsites.net/trackstatus.html पर भी जा सकते हैं। महापौर जन सुनवाई में आज 652 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 156 आवेदनकर्ताओं की समस्या का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। मौके पर ही समस्या का समाधान पाकर आम लोगों के चेहरों पर हर्ष की नई लहर है।महापौर जन सुनवाई में बड़ा फैसला​​​​​​​महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने मंगलवार को महापौर जन सुनवाई में बड़ा निर्णय लिया है। महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने बताया कि 90 मीटर से छोटे प्लॉट अगर सैटबैक के मामले में सीज किए गए हैं, तो नियमानुसार फीस जमा करवाने पर अगले 7 दिन में सीज खोल दी जाएगी।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved