Post Views 841
June 21, 2017
भारत सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) राजस्थान में गरीब एवं असहाय परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत परित्यक्ता, गरीब, विकलागं, असहाय, वृद्वजन आदि को बहुत सस्ती दर पर अनाज मुहैया करवाकर राज्य सरकार ने वास्तविक रूप में खाद्य सुरक्षा प्रदान की है। यह सफलता की कहानी है श्रीमती मौत्यादेवी की बेटी मनभर देवी। टोंक जिले की उनियारा तहसील के गांव सूथड़ा निवासी 57 वर्षीय मनभर देवी की शादी बचपन में ही हो गई थी। मनभर देवी के बचपन की खुशियां तब चूर चूर हो गई, जब किन्हीं कारणों के चलते युवावस्था में ही मनभर देवी को ग्राम केरोद निवासी उसके पति शंकर लाल ने छोड़ दिया। तब से ही मनभर देवी मजबूरी में अपनी मां मौत्यादेवी के साथ रहने लगी, क्योंकि मनभर देवी के सिर से पिता का साया भी बहुत पहले ही उठ चुका था। न तो उसके पास कोई जमींधरा थी, और न ही रोजगार का कोई दुसरा साधन था, सहारे के लिए केवल एक बेटी है। ऎसे में जब तक शरीर ने साथ दिया, तब तक तो रोटी के जुगाड़ के लिए उसने मेहनत-मजदूरी कर अपना पेट भरा, लेकिन जैसे जैसे उम्र ढलती गई, मनभर देवी की परेशानी बढ़ती गई। अब दो वक्त की रोटी जुटाना भी उसके लिए मुश्किल हो गया था। वह पूरी तरह टूट चुकी थी क्योंकि अब पेट भरने के भी लाले पड़ गये थे। आखिर मां भी कब तक उसका भरण-पोषण करती। बस यही से मनभर देवी के जीवन में परेशानी शुरू हो गई। आखिरकार परित्यक्ता मनभर देवी का गुजर बसर करना मुश्किल हो गया। अपने टूटे-फूटे केल्हू के कच्चे घर में रह रही मनभर देवी ने एक दिन स्थानीय सरपंच को अपनी व्यथा बताई। सरपंच ने उसकी मन की पीड़ा को समझते हुए हाथों-हाथ ग्राम सचिव को नियमानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशनकार्ड बनाने को कहा। उसने इस संबंंध में अपना आवेदन प्रस्तुत किया। सचिव ने राशनकार्ड बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज मंगवाकर मनभर देवी का राशनकार्ड वार्ड नं. 7 की दुकान नं. 996 से जारी करवा दिया। राशनकार्ड पाकर मनभर देवी गद्गद् हो गई और राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि “म्हारो राम रूठ्यो, पण राज न रूठ्यों। तत्पश्चात् मनभर देवी को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत जब गेहूं, चीनी एवं केरोसीन मिला तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और खुशी के मारे उसकी आंखे छलक उठी। गेंहू, चीनी, केरोसीन की पोस मशीन के माध्यम से वितरण एवं घर बैठे एसएमएस की सुविधा प्राप्त करने के बाद अब मनभर देवी सुकून से दो वक्त की रोटी खा रही है। उसने सरकार की इस योजना की प्रंशसा करते हुए कृतज्ञता प्रकट की और दिल से दुआंए दी। इस प्रकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिल रहा खाद्यान्न राजस्थान में गरीब परिवारों के लिए सच में वरदान साबित हो रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved