For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102271984
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमियों की ओर से शनिवार को नगर में विराट हिंदू भगवा यात्रा निकाली गयी। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई। |  Ajmer Breaking News: पूरे देश सहित अजमेर में भी मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद अर्पित कर मांगी मनोकामनाएं, |  Ajmer Breaking News: अजमेर उत्तर में समाप्त होगी जलभराव की समस्या, योजना पर कार्य जारी- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: 101 सरस छाछ की थैलियों का वितरण |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या 11 अप्रैल को बजरंग चोहराह पर शाम 5 बजे 7 बजे तक युवा कांग्रेस द्वारा भव्य व विशाल हनुमान चालीसा और भगवा दुपट्टा वितरण किया गया |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर में सड़क निर्माण से मिलेगी हजारों लोगों को राहत- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर अजमेर क्लब चौराहा स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर सुबह से शुरू हुआ पुष्पांजलि का दौर रात तक रहा जारी,  |  Ajmer Breaking News: प्रदेश में ही तैयार किया जाना चाहिए, गीर गाय का सेक्स सॉर्टेड  सिमन- चौधरी  |  Ajmer Breaking News: जैन समाज के पंच कल्याणक महोत्सव में पुख्ता होंगी प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था-श्री  देवनानी | 

राजस्थान न्यूज़: सफलता की कहानी वरदान साबित हो रही है राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना  मनभर देवी को मिली दो वक्त की रोटी

Post Views 841

June 21, 2017

भारत सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) राजस्थान में गरीब एवं असहाय परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत परित्यक्ता, गरीब, विकलागं, असहाय, वृद्वजन आदि को बहुत सस्ती दर पर अनाज मुहैया करवाकर राज्य सरकार ने वास्तविक रूप में खाद्य सुरक्षा प्रदान की है। यह सफलता की कहानी है श्रीमती मौत्यादेवी की बेटी मनभर देवी। टोंक जिले की उनियारा तहसील के गांव सूथड़ा निवासी 57 वर्षीय मनभर देवी की शादी बचपन में ही हो गई थी। मनभर देवी के बचपन की खुशियां तब चूर चूर हो गई, जब किन्हीं कारणों के चलते युवावस्था में ही मनभर देवी को ग्राम केरोद निवासी उसके पति शंकर लाल ने छोड़ दिया। तब से ही मनभर देवी मजबूरी में अपनी मां  मौत्यादेवी के साथ रहने लगी, क्योंकि मनभर देवी के सिर से पिता का साया भी बहुत पहले ही उठ चुका था। न तो उसके पास कोई जमींधरा थी, और न ही रोजगार का कोई दुसरा साधन था, सहारे के लिए केवल एक बेटी है। ऎसे में जब तक शरीर ने साथ दिया, तब तक तो रोटी के जुगाड़ के लिए उसने मेहनत-मजदूरी कर अपना पेट भरा, लेकिन जैसे जैसे उम्र ढलती गई, मनभर देवी की परेशानी बढ़ती गई। अब दो वक्त की रोटी जुटाना भी उसके लिए मुश्किल हो गया था। वह पूरी तरह टूट चुकी थी क्योंकि अब पेट भरने के भी लाले पड़ गये थे। आखिर मां भी कब तक उसका भरण-पोषण करती। बस यही से मनभर देवी के जीवन में परेशानी शुरू हो गई। आखिरकार परित्यक्ता मनभर देवी का गुजर बसर करना मुश्किल हो गया। अपने टूटे-फूटे केल्हू के कच्चे घर में रह रही मनभर देवी ने एक दिन स्थानीय सरपंच को अपनी व्यथा बताई। सरपंच ने उसकी मन की पीड़ा को समझते हुए हाथों-हाथ ग्राम सचिव को नियमानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशनकार्ड बनाने को कहा। उसने इस संबंंध में अपना आवेदन प्रस्तुत किया। सचिव ने राशनकार्ड बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज मंगवाकर मनभर देवी का राशनकार्ड वार्ड नं. 7 की दुकान नं. 996 से  जारी करवा दिया। राशनकार्ड पाकर मनभर देवी गद्गद् हो गई और राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि “म्हारो राम रूठ्यो, पण राज न रूठ्यों। तत्पश्चात् मनभर देवी को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत जब गेहूं, चीनी एवं केरोसीन मिला तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और खुशी के मारे उसकी आंखे छलक उठी।  गेंहू, चीनी, केरोसीन की पोस मशीन के माध्यम से वितरण एवं घर बैठे एसएमएस की सुविधा प्राप्त करने के बाद अब मनभर देवी सुकून से दो वक्त की रोटी खा रही है। उसने सरकार की इस योजना की प्रंशसा करते हुए कृतज्ञता प्रकट की और दिल से दुआंए दी। इस प्रकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिल रहा खाद्यान्न राजस्थान में गरीब परिवारों के लिए सच में वरदान साबित हो रहा है।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved