Post Views 1021
June 20, 2017
जयपुर । पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने कहा है कि जयपुर की सीएलजी एवं शांति समिति अपने आप में बेमिसाल है। उन्होंने जमातुलविदा के त्योहार पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुये कहा कि इस बार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जलदाय विभाग, नगर निगम एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम व्यवस्थाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए कहा। अग्रवाल आज बुधवार को राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के सभागार में जिला शांति एवं विकास समिति, जामा मस्जिद एवं दगाह कमेटी के सदस्यों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। पुलिस कमिश्नर ने बैठक में शांति एवं विकास समिति के सदस्यों द्वारा उठाये गये मुद्दों के संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को 108 एम्बूलेंस शहर के विभिन्न स्थानों पर खड़ी रखने व प्राथमिक चिकित्सा के लिए टीमेें लगाए जाने के लिए कहा तथा जलदाय विभाग के अधिकारियों को शहरी क्षेत्र में पेयजल की सुचारू व्यवस्था करने लिए निर्देशित किया। जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से बिजली के खुले हुए तार ठीक करने, विद्युत व्यवस्था बाधित नहीं होने और रात्रि में भी विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त नगर निगम के अधिकारियों को शहरी क्षेत्र के मुख्य स्थानों पर सफाई का कार्य पूर्ण करने, आवारा पशुओं को पकड़ने की व्यवस्था करने तथा बरसात के मौसम में कचरा उठाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियोें को समाज कंटकों, जेबकतरों पर निगरानी रखने एवं सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात करने एवं शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिये। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय श्री नितिनदीप ब्लग्गन ने कहा कि यातायात की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए ट्रेफिक को आवश्यकता अनुसार डायवर्ट किया जायेगा। पुलिस उपायुक्त उत्तर सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि इस बार सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जायेगी और मचान भी तीन-चार दिन पहले ही बना दी जायेगी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर समीर दुबे, राजेश मील सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों और शांति समिति, जामा मस्जिद एवं दगाह कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया। इससे पहले शांति समिति के सदस्यों ने शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए किये जा रहे प्रबंधों की प्रशंसा की तथा पुलिस एवं प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया।
----
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved