Post Views 11
June 20, 2017
नेशनल रिपोर्ट – श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन देहरादून से चली एक डाक को पूरा महीना लग गया। अभ्यर्थी ने टीजीटी की प्रवेश परीक्षा देनी थी। वे डाक विभाग की गड़बड़ी के शिकार हो गए। उनका भविष्य भी अधर में लटक गया है। उन्होंने व्यवस्था के खिलाफ डाक विभाग को कड़ा पत्र लिखा है और मुआवजे की गुहार लगाई है। ऐसा नहीं होने पर अदालत का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि वे धैना, सिलंगवाड़ी गांव के रहने वाले हैं। उनका पोस्ट आफिस लखनी में है। जिसका पिन 263639 है।
उन्होंने श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन देहरादून के पीजीटी हिंदी विषय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया। 27 मई को उन्हें परीक्षा में शामिल होना था। लेकिन प्रवेश पत्र उनके पास नहीं था। करीब एक महीना दस दिन बाद 15 जून को उन्हें प्रवेश पत्र डाक विभाग से मिला। वे परीक्षा नहीं दे सके हैं। जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है। उन्होंने कहा कि देहरादून से रजिस्ट्ररी 11 मई को भेजी गई। उन्होंने कहा कि डाक विभाग ने उनके पते से भी छेड़छाड़ की। उनके नाम से आई डाक का पिन बदल कर उसे 263642 कर दिया गया। उन्होंने कहा कि डाक कभी डंगोली और कभी कौसानी में घूमते रही। उन्होंने इसे डाक विभाग की लापरवाही करार दिया। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वे अदालत की शरण में जाएंगे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved