Post Views 11
June 20, 2017
(क्राइम रिपोर्ट ) – सदरपुर में मां ने टीवी के रिमोट का सेल नहीं दिया तो 10 साल के बेटे ने पंखे फांसी लगाकर जान दे दी। कोतवाली सेक्टर-39 थाना पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक दरभंगा के रहने वाले अभय नंदन चौधरी पत्नी और 10 साल के बेटे ओम प्रकाश व आठ साल की बेटी के साथ सदरपुर में किराये पर रहते हैं। अभय एक कंपनी में सुपरवाइजर हैं, जबकि पत्नी पास के ही एक प्ले स्कूल में नौकरी करती हैं। ओम सदरपुर के ही एक स्कूल में छठीं कक्षा में पढ़ाई करता था। सोमवार को ओम और उसकी छोटी बहन घर पर थे। दोनों टीवी देख रहे थे। दोपहर में स्कूल से ओम की मां वापस आई तो दोनों टीवी देखते हुए मिले। मां ने टीवी बंद कर दिया। दोनों को खाना खिलाया। मां ने ओम से टीवी देखने की बजाय पढ़ाई करने के लिए कहा और टीवी के रिमोट से सेल निकाल लिया। इसके बाद वह छोटी बेटी को उसकी मौसी के घर छोड़ काम पर चली गईं।
बहन को फांसी पर लटका मिला भाई: शाम को चार बजे ओम की मां ने उसकी मौसी को कॉल किया और सेल ओम प्रकाश के पास भिजवाने के लिए कहा। ओम की छोटी बहन घर में सेल लेकर घर पहुंची तो देखा कि उसका भाई फांसी पर लटका हुआ है। वह रोते हुए मौसी के घर पहुंची और घटना के बारे में बताया। मौसी मौके पर पहुंची तो देखा तो ओम प्रकाश बेड के ऊपर चुन्नी से पंखे से फांसी लगाया हुआ था। आनन फानन में ओम प्राकास को पास के एक अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। बच्चे ने पंखे से फांसी लगाई थी। बच्चे की मां ने रिमोट से सेल निकाल लिया था। इससे नाराज होकर उसने फांसी लगा ली थी।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved