Post Views 931
June 20, 2017
जयपुर। स्वाधीनता दिवस समारोह-2017 के अवसर पर लोक कलाकारों, आर्टिजन्स, विशिष्ठ व्यक्तियों, सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों, खिलाड़ियों एवं तैराक आदि को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों एवं सेवाओं के लिये प्रशंसा प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाने हेतु प्रस्ताव 20 जुलाई, 2017 तक मंत्रिमण्डल सचिवालय ने आमंत्रित किये हैं। प्रमुख शासन सचिव मंत्रिमण्डल सचिवालय ने यह जानकारी देते हुये बताया कि प्रस्ताव संबंधित जिला कलक्टर के माध्यम से उनकी अनुशंसा सहित संबंधित विभाग के अतिरिक्त शासन सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव अथवा शासन सचिव को प्रेषित किये जावें। जिला कलक्टर के माध्यम से प्रस्ताव का संबंधित प्रशासनिक विभाग द्वारा विस्तृत परीक्षण कर अपनी सिफारिश के साथ प्रस्ताव मंत्रिमण्डल सचिवालय को भिजवाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रस्ताव सात प्रतियों में पे्रषित किये जाये। इसी प्रकार विशिष्ट उपलब्धियां अधिकतम एक पृष्ठ में प्रस्ताव के साथ प्रेषित की जायें।
प्रपत्र में अंग्रेजी एवं हिन्दी में पूरा नाम, घर का पूरा पता, पत्राचार का पूरा पता (दूरभाष संख्या सहित), जन्मतिथि, अर्जित विशिष्ठ उपलब्धियों का क्षेत्र, पूर्व में प्राप्त पुरस्कारों का ब्यौरा (यदि कोई है), विभाग द्वारा अग्रेषण टिप्पणी, प्रशासनिक विभाग की अनुशंषा एवं अन्य कोई सुसंगत सूचना का उल्लेख करना होगा।
---
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved