Post Views 811
June 20, 2017
जयपुर। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री कालीचरण सराफ ने सोमवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस के माध्यम से आमजन से योगाभ्यास करके दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की है। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को प्रदेशभर में आयोजित होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रमों में परिजनों सहित शामिल होकर सहभागिता करने का आह्वान किया है। सराफ ने बताया कि योग भारतीय ज्ञान की 5 हजार वर्ष से अधिक प्राचीन पद्धति है। आधुनिक जीवन शैली में योग चिंता, तनाव और मनोरोग को दूर करने का सबसे बेहतरीन और आसान तरीका है। उन्होंने कहा है कि मधुमेह, हृदय रोग और उच्च रक्तचाप जैसे रोगों से आसन, प्राणायाम, ध्यान इत्यादि योगिक क्रियाओं के नियमित अभ्यास से आसानी से बचा जा सकता है। साथ ही व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़कर बार-बार होने वाली संक्रामक बीमारियों से भी बचा जा सकता है।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मुख्य अतिथ्यि में सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होाग। उन्होंने बताया कि इस दिन प्रातः 6.30 से आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में गणमान्य जनप्रतिनिधियों सहित लगभग 40-45 हजार योग प्रेमी सामूहिक रूप से योगाभ्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक प्रभारी मंत्रीगण, स्थानीय सांसदगण, विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ लगभग 50 लाख व्यक्ति योग आसनों का अभ्यास करेंगे। योगाचार्यों की सलाह योगाचार्यों ने योगप्रेमियों से प्रातः खाली पेट, ढीले कपड़े धारण करके ही योगाभ्यास करने का आग्रह किया है। गर्भवती महिलाएं, गंभीर रोगियों एवं छोटे बच्चों को चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार योगाभ्यास करें। आयुर्वेद मंत्री द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण सराफ ने सोमवार सायं विभागीय अधिकारियों के साथ राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम स्थल सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्किंग, स्टेडियम में प्रवेश, योगाभ्यास स्थान एवं पेयजल, शौचालय, अग्निशमन, चिकित्सा व्यवस्था इत्यादि तैयारियों की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने बताया कि एसएमएस स्टेडियम में आगंतुकों के प्रवेश के लिए 4 प्रवेश द्वार निर्धारित किये गये हैं। प्रातः 5 बजे से आगंतुकों को प्रवेश प्रारम्भ कर दिया जायेगा। कार्यक्रम में भाग लेने वालों के लिये पूर्वी द्वार (टाेंक रोड-लाल कोठी), उत्तरी द्वार (भवानी सिंह रोड) एवं दक्षिण द्वार (विधानसभा भवन मार्ग) से प्रवेश की व्यवस्थायें की गयी हैं। अतिथियों का प्रवेश अमर जवान ज्योति के समीप पश्चिम प्रवेश द्वार से होगा। उन्होंने बताया कि वाहनों की पार्किंग के लिए एस.एम.एस. इन्वेस्टमेंट ग्राउंड (रामबाग सर्किल एवं अम्बेडकर सर्किल) एवं अमरूदों के बाग में व्यवस्था रहेंगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved