Post Views 861
June 20, 2017
जयपुर- नगर निगम जयपुर का दुकान के अंदर व बाहर एक-एक डस्टबिन रखने और प्लास्टिक कैरी बैग इस्तेमाल न करने का अभियान परवान पर है। इस अभियान को जबर्दस्त जन समर्थन मिल रहा है। पूरे जयपुर में दुकानों के अंदर व बाहर एक-एक डस्टबिन नजर आ रहे हैं। दुकानदारों ने प्रण लिया है कि न तो प्लास्टिक कैरी बैग लेंगे और न ही देंगे। अभियान के अंतर्गत नगर निगम जयपुर के विभिन्न जोनों में सोमवार को भी प्लास्टिक कैरी बैग जब्ती का सिलसिला जारी रहा। विद्याधर नगर जोन में जहां 6 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया, वहीं 106100 रुपए का कैरिंग चार्ज वसूला गया। वहीं मानसरोवर जोन में 33 हजार रुपए कैरिंग चार्ज वसूला गया। हवामहल जोन पश्चिम में 10 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया और 40600 रुपए कैरिंग चार्ज वसूला गया। मोतीडूंगरी जोन में 22500 रुपए कैरिंग चार्ज वसूला गया। सिविल लाइन जोन में 50 हजार रुपए कैरिंग चार्ज वसूला गया। आमेर जोन में 48 हजार रुपए कैरिंग चार्ज वसूला गया। सांगानेर जोन में 13800 रुपए कैरिंग चार्ज वसूला गया
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved