Post Views 831
June 20, 2017
जयपुर - पंचायतीराज राज्य मंत्री एवं उदयपुर जिले के प्रभारी धनसिंह रावत ने सोमवार को उदयपुर जिले की पंचायत समिति फलासियां एवं झाड़ौल में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली तथा अधिकारियों को पेयजल, बिजली, सड़क, एमजेएसए, महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान सहित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा कर दिशा-प्रदान किये। इस मौके पर जिला प्रमुख शान्तिलाल मेघवाल, जिला परिषद सदस्य भंवरसिंह, विकास अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री रावत ने सरवन एवं छाली कोटड़ा को मुख्य सड़क से जोड़ने में वन विभाग से एनओसी प्राप्त करने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये ताकि आमजन इनकी जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का लाभ उठा सकें। प्रभारी मंत्री ने इस मौके पर उपस्थित सरपंचगण जनप्रतिनिधियों से वार्तालाप कर महात्मा गांधी नरेगा योजना में श्रमिकों को मिलने वाली रेट के बारे में पूछताछ कर अधिकारियों से कहा कि श्रमिकों से पूरा काम लेवें एवं पूरी दर से भुगतान सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री श्री धनसिंह रावत द्वारा पंचायत समिति फलासियां की आमीवाड़ा ग्रामपंचायत के घोड़ीमारी ग्राम में कैटलशैड, वर्मीकॅम्पोस्ट एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत निर्मित निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। पंचायत समिति फलासिया जाते समय पालियाखेड़ा, बाघपुरा, मादड़ी, मादला आदि स्थानों पर स्थानीय लोगों द्वारा उनका भावभीना स्वागत किया गया। नाल सांडोल में ईको टूरिज्म के कार्योंका किया अवलोकनजिले के प्रभारी मंत्री श्री धनसिंह रावत ने पंचायत समिति झाड़ौल के वन विभाग द्वारा संचालित नाल सांडोल में ईको टूरिज्म के कार्याे का अवलोकन किया एवं निर्देश दिये कि बच्चों के मनोरंजन के लिए भी आवश्यक उपकरण आदि लगाकर पार्क को विकसित किया जाएं, साथ ही टूरिज्म से ग्रामीणों को रोजगार की सम्भावना तलाशने के निर्देश दिये गए।
---
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved