Post Views 891
June 19, 2017
जयपुर । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों को 9-18-27 का चयनित वेतनमान देने व छठे वेतन आयोग को लागू करने सहित कर्मचारियों के हित के लिये कई काम किये हैं। राठौड़ सोमवार को राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सभागार में नव निर्वाचित समन्वय समिति की कार्यकारिणी के शपथ-ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। राठौड़ ने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को बधाई दी और कर्मचारियों के हितों के लिए काम करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि बीमा विभाग से प्रदेश के 6.18 लाख कर्मचारी जुड़े हुए हैंं और इनकी 25 हजार करोड़ रुपये की राशि जमा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के खजाने की 81 प्रतिशत राशि कर्मचारियों के वेतन, पेंशन एवं ब्याज चुकाने में जाती हैं। इसके बाद भी श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार कर्मचारियों के सहयोग से राज्य को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। राठौड़ ने कहा कि गत दस सालों में काम के करने के तौर-तरीकों में व्यापक परिवर्तन हुआ है। उन्होंने नवाचारों को करने और नई नीतियों को समझने में कर्मचारियों को संकोच नहीं करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का डिजिटल इण्डिया का सपना है। हमारी सभी योजनायें पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड करने का प्रयास चल रहा है जिससे योजनाओं का लाभ समय पर लोगों तक सीधे पहुंच सके।पंचायती राज मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सचिवालय से कल्याणकारी योजनाओं की नीति बनाकर भेजती है। धरातल पर लाने का काम कर्मचारी करते हैं। इसलिए कर्मचारियों को ईमानदारी से अपना योगदान देना चाहिये। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता करते हुए शासन सचिव (वित्त) श्री सुरेश चन्द दिनकर ने कहा कि राज्य बीमा विभाग द्वारा कर्मचारियों के सभी पुराने खातों को इस वर्ष के अंत तक डिजिटाईज्ड कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के कार्यों को प्राथमिकता से विभाग द्वारा किया जा रहा है। अतिरिक्त निदेशक श्री अब्दुल रजाक ने विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर बीमा विभाग समन्वय समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री छोटेलाल मीणा, राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
---
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved