Post Views 871
June 19, 2017
जयपुर । पुलिस उपायुक्त यातायात लवली कटियार ने बताया कि दिनांक 18.06.2017 से 25.06.2017 तक श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मन्दिर संघीजी सांगानेर जयपुर से भूगर्भ स्थित यक्ष-रक्षित जिनबिम्ब अमृत सिि़द्ध दर्शन महोत्सव आयोजित किया जाना प्रस्तावित है जिसमें दिनांक 19.06.2017 से 25.06.2017 तक संघीजी मन्दिर मे स्थित यक्ष रक्षित जिनबिम्बों को दर्शनार्थ बाहर निकाला जाना प्रस्तावित है। इस आयोजन में शहर एवं शहर के बाहर से जैन समुदाय एवं अन्य श्रद्धालु गणों के भारी संख्या में भाग लेने की संभावना है। अतः कार्यक्रम दौरान यातायात को सुगम व सुव्यवस्थित रूप से संचालन व आम नागरिकाें की सुविधा को ध्यान में रखते हुये यातायात व्यवस्था इस प्रकार से रहेगीः-
1- श्रद्धालुओं की भीड़ को दृृष्टिगत रखते हुये सांगानेर पुलिया के नीचे से एवं चौरड़िया पेट्रोल पम्प एवं खटीकों की ढाल, मालपुरा गेट से आवश्यकतानुसार सामान्य यातायात को भी डायवर्ट कर सामान्तर मार्गों से निकाला जायेगा।
2- डिग्गी मालपुरा से सांगानेर पुलिया की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को चौरड़िया पेट्रोल पम्प, रीको पुलिया होते हुये निकाला जावेगा।
3- सांगानेर पुलिया से मालपुरा की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को सांगासेतु पुलिया से शिकार पुरा रोड, खटीको की ढलान से मालपुरा की तरफ निकाला जावेगा।
4- एल.एम.बी कट (महिमा स्वीट्स) से स्टेडियम की तरफ आने वाले वाहनों को समानान्तर मार्गों से होकर निकाला जायेगा।
5- प्रधान वाटिका से सांगानेर आने वाला यातायात चौरड़िया पेट्रोल पम्प होते हुए मालपुरा गेट होते हुए निकाला जायेगा।
6- सांगानेर कस्बे में आने वाली लो-फ्लोर/मिनी बसें सांगानेर पुलिया तक ही संचालित हो सकेंगी।
7- डिग्गी मालपुरा की तरफ से आने वाले भारी वाहनो को आवश्यकतानुसार मुहाना मण्डी मोड से मुहाना मंण्डी, विजय पथ होते हुये डाईवर्ट कर बी.टू बाईपास निकाला जायेगा।
8- हल्दी घाटी गेट से शिकारपुरा रोड खटीकों की ढाल की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को सांगा आटोमोबाईल तिराहा से आवश्यकतानुसार वाटिका रोड की तरफ डाईवर्ट कर निकाला जायेगा
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved