Post Views 831
June 19, 2017
जयपुर। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत रविवार को जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र में आयोजित बिजली सब के लिए शिविरों में 524 घरेलू बिजली कनेक्शन शिविर स्थल पर ही जारी किए गए हैं । जयपुर डिस्कॉम में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत नए विद्युतीकृत क्षेत्र व उसके आस-पास पूर्व में विद्युतीकृत गांवों में घरेलू बिजली कनेक्शन जारी करने के लिए रविवार 18 जून को शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में 1075 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 524 आवेदकों को मौके पर ही कनेक्शन जारी कर लाभांवित किया गया। शेष आवेदकों को भी शीघ्र ही कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे आज जारी किए गए कनेक्शनों में 268 बीपीएल परिवारों को निशुल्क कनेक्शन जारी किए गए हैं एवं 256 अन्य आवासों को बिजली कनेक्शन जारी किए गए हैं।जयपुर विद्युत वितरण निगम में अलवर जिले में 63 कनेक्शन जारी किए गए हैं। इसके अतिरिक्त दौसा जिले में 86, टोंक जिले में 95, करौली में 110, सवाई माधोपुर जिले में 44, बूंदी में 47, कोटा जिले में 22, भरतपुर मे 33 और बारां जिले में 24 घरेलू बिजली कनेक्शन जारी किए गए हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved