अजमेर, 17जून (कांस)। कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्रा स्थित कचहरी रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने एक युवक के साथ मारपीट करके उसे जख्मी करने का मामला सामने आया है, पुलिस ने जख्मी हुये व्यक्ति की शिकायत पर हमलावर के विरुद मुकदमा दर्ज करके शुरु कर दिया है।
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार पालबीसला, अंधेरी पुलिया के निकट अनिल कन्नोजिया के मकान के पास रहने वाला जितेन्द्र अग्रवाल पुत्रा रमेश चंद अग्रवाल गत 15 जून की रात सवा दस बजे कचहरी रोड स्थित पीएनबी बैंक के सामने से घर की ओर आ रहा था तभी उसे नाका मदार निवासी अजीत सिंह उर्फ चिन्टू तथा तोपदडा निवासी गौतम ने उसे घेर लिया और उसपर जानलेवा हमला करके उसे जख्मी कर दिया । पुलिस ने जितेन्द्र की शिकायत पर आरोपी हमलावरों के खिलाफ कातिलाना हमले का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी।