अजमेर। केसरगंज स्थित पडाव में शुक्रवार सुबह दाना चुगने आए कबूतरों का गुलेल से शिकार कर रहे शिकारी को कबूतर की मारने से मना करना एक पुलिसकर्मी को उस वक्त भारी पड गया , जब शिकारी युवक् ने सिपाही के साथ मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया क्लोक टावर थाना पुलिस ने जख्मी सिपाही की शिकायत शिकारी को गिरफ्तार कर लिया उसके कब्जे से दस कबूतरों के शव बरामद करके शिकारी के विरुद मामला दर्ज कर लिया क्लोक टावर थाना पुलिस ने बताया कि आज सुबह साढे पांच बजे केसरगंज क्षेत्रा स्थित पडाव इलाके में दाना चुगने के लिए आए कबूतरों का गुलेल से शिकार कर रहे सांसी बस्ती भगवान गंज निवासी कालू उर्फ कानी पुत्रा रामचन्द्र सांसी पर कोतवाली थाने के सिपाही जैन पुरवास थाना बहरोड अलवर निवासी सुरेश चन्द पुत्र दुर्गाप्रसाद मेघवाल की नजर पडी तो उन्होंने कालू को भोले पक्षी कबूतर की हत्या करने पर लताड लगाई तो शिकारी कालू उर्फ कानी सांसी ने सिपाही सुरेश चन्द के साथ गालीµगलौच व मारपीट कर दी। इलाके में पक्षियों की हत्या करने और पुलिस कर्मी के साथ मारपीट की सूचना मिलने पर क्लाॅक टावर थाने पर तैनात एएसआई रामकुमार पुलिस जाप्ते के वहां पहुंचे और आरोपी कालू को धरदबोचा।
एएसआई रामकुमार ने बताया कि कालू के पास मिले थैले की तलाशी लेने पर थैले से दस मृत कबूतर जब्त किये हैं, उसके विरुद भादसं की धारा 353 व 9/51 डब्ल्यु एल पी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके कालू को गिरफ्तार करके बरामद कबूतरों के शवों का पशुµपक्षी चिकित्सालय से पोस्टमार्टम कराया गया और शवों को दफना दिया गया , इसके अलावा गिरफ्तार कालू सांसी को शनिवार सुबह अदालत में पेश कर दिया जहां से नयायाधीश ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया ।