Post Views 1111
June 17, 2017
जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री एवं सिरोही जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र राठौड ने कहा कि अधिकारी जन प्रतिनिधियों द्धारा बताई गई समस्याओं पर ध्यान देते हुए उनकी बातों को गंभीरता से ले। उन्होंनें कहा कि जन प्रतिनिधि आम जनता की समस्याओं से अवगत कराते है , इसलिए उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करना आवश्यक है। राठौड शुक्रवार को सिरोही जिला परिषद ( ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियो की विभागीय समीक्षात्मक बैठक में निर्देश दे रहें थे। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि सरकार और प्रशासन में सेतू की भूमिका निभाते हैं इसलिए क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों द्धारा बताई गई समस्याओं का निदान करने के लिए अधिकारी सकारात्मक रवैया अपनाते हुए उस समस्या का समाधान करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बैठक में लिये गए निर्णयों की अक्षरतः पालना सुनिश्चित की जाए एवं आगामी बैठक में अधिकारी प्रगति रिपोर्ट सहित उपस्थित हों ताकि बिन्दूवार समीक्षा करते हुए प्रगति रिपोर्ट से अवगत हुआ उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जन प्रतिनिधियों के सहयोग से आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कार्यो को 30 जून तक पूर्ण करे। अभियान में चारागाह विकास के अधिकतम कार्य लेकर ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में चारागाह विकासित करें।
जलदाय विभाग अन्तर्गत स्थापित किये जाने वाले आरओ व सोलर प्लाट जल्द से जल्द लगवाकर आमजन को राहत प्रदान करें। जिन क्षेत्रों में पेयजल हेतु टैंकरों की मांग हो , वहां तत्काल टैेंकर शुरू किये जाकर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की राठौड ने पंचायतीराज योजनाओं पर चर्चा कर व्यक्तिगत लाभ योजना की प्रगति को अत्यन्त कम बताते हुए अभियान चलाकर कार्य स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंं ताकि आगामी बजट की प्राप्ति हो सके। पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि पट्टा अभियान में राज्य सरकार द्धारा जारी नवीन निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही कर अधिकाधित पट्टे जारी करें। लम्बित प्रकरणेां का आगामी 7 दिवस में निस्तारण करें। सरकारी परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटन के प्रकरण तत्काल निस्तारित किये जाए। उन्होंने गत बैठक में लिए गए निर्णयों पर निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालयों के रिक्त भवन , विभागों की आवश्यकतानुसार शीघ्र ही आवंटित किये जाए, इसमें किसी प्रकार की कौताही नहीं बरती जाए साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी विद्यालय विद्युत कनेक्शन से वंचित नहीं रहें और यदि इसमें किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है स्थानीय विधायक मद से बजट आवंटित करवाकर विद्युत कनेक्शन करवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करे। ढीले तारों को कसने की कार्यवाही करें ताकि दुर्घटनाएं नहीं हों, इसके लिए विशेष अभियान चलाए। बार-बार विद्युत कटौती की रोकथाम की जाए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं में लाभांवितों को तत्काल भुगतान किया जाए ,
ताकि योजनाओं की सार्थकता सिद्ध हो सके।बैठक में मुख्यमंत्री बजट घोषणा एवं मुख्यमंत्री द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में की गई कार्यवाही की बिन्दूवार जानकारी लेकर समस्त निर्देशाों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सिरोही व आबूरोड शहर में सिवरेज कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए गए । प्रभारी मंत्री ने स्मार्ट विलेज के अन्तर्गत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 3 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने के लिए बैस लाईन सर्वे कार्य पूर्ण कर यह सुनिश्चित करें कि किन गावों में क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी है, जिससे उक्त सुविधाएं संबंधित विभागों से पूर्ण करवायी जा सके। उन्होंने कहा कि स्वीकृत समस्त कार्य समय पर पूर्ण हों, यह सुनिश्चित किया गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने मर्ज हुए विद्यालयों में छात्रों के अधिक दूरी के कारण हो रही परेशानी के दृष्टिकोण से पूर्ववत विद्यालयों में ही संचालन के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संवेदनशील होकर कार्य करें ताकि आम जन को सरकारी योजनाओं को फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी योजनाओं की क्रियान्विति में जन प्रतिनिधियों का पूर्ण सहयोग लेंवे ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किये जा सके।जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ने आजीविका कौशल मिशन एवं पंचायतीराज योजनाओं की क्रियान्विति पर चर्चा कर आवश्यक सुझाव दिए।
बैठक में जिला कलक्टर संदेश नायक ने जिले की जन कल्याणकारी योजनाओं में प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी कार्यो को समयावधि में पूर्ण करें एवं इसमें कोैताही नहीं बरती जाए। आबू- पिंडवाडा विधायक समाराम गरासिया ने लम्बित प्रकरणों , रेवदर विधायक जगसीराम कोली ने पेयजल व विद्युत समस्या, श्री लुम्बाराम चौधरी ने बकाया पट्टे आवंटन पत्रावलियों के बारें में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। बैठक में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष तारा भंडारी, पंचायत समिति सिरोही प्रधान प्रज्ञा कुंवर, पिंडवाडा प्रधान टीपू देवी गरासिय, शिवगंज प्रधान जीवाराम आर्य , नगरपरिषद सिरोही सभापति ताराराम माली, आबू नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर, आबूरोड नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल, दिलीप मांडाणी इत्यादीगण ने अपने -अपने क्षेत्र की समस्याआें से अवगत कराया। बैठक में पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश ने कानून व्यवस्था, अतिरिक्त जिला कलक्टर जवाहर चौधरी ने राजस्व व मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशाराम डूडी ने पंचायतीराज योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री ने किया मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्धितीय चरण अवलोकनग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज,संसदीय मामलात एवं निर्वाचन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र राठौड एवं गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी , जिला कलक्टर संदेश नायक, जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्धितीय चरण के अन्तर्गत पंचायत समिति सिरोही के ग्राम तंवरी व फलवदी में एमपीटी 16 , 17 ,04, एमपीटी 05 एवं पक्का चैक डैम रेल नाले पर अवलोकन किया। अवलोकन के पश्चात् कार्यो की सराहना करते हुए कार्यो को जन उपयोगी एवं उच्च गुणवत्ता का बताया। उन्होंने कहा कि इस कार्य से जल स्तर बढेगा एवं कृषकों को इसका लाभ मिलेगा। अधीक्षण अभियन्ता बी.एस . पुरोहित ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि ग्राम पंचायत तंवरी में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत 207 कार्य सम्पादित करवाए गए है, जिसकी लागत 206.95 लाख रुपये है। अवलोकन के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशाराम डूडी, भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, सिरोही प्रधान प्रज्ञा कुंवर, तंवरी सरपंच व संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित किया एवं प्रदर्शनी का भी किया अवलोकमुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों, स्वंय सेवी संस्थाओं एवं सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियेां को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड द्धारा प्रशिस्त प्रत्र देकर सम्मानित किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved