Post Views 741
June 17, 2017
जयपुर । मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से ज्वैलर्स एवं जेम स्टोन कारोबारियों के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात कर जेम स्टोन (रंगीन रत्न) की रफ (खरड़) पर जीएसटी को 3 प्रतिशत से घटाकर 0.25 प्रतिशत कराने में उनके द्वारा किए गए प्रयासों के लिए आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल जेम एण्ड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल एवं जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि जयपुर रंगीन रत्नों की सबसे बड़ी मंडी है और जीएसटी रेट 0.25 फीसदी किए जाने से यहां के कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि जेम स्टोन रफ (खरड़) पर जीएसटी 0.25 प्रतिशत करने की मांग करते हुए राजे ने केन्द्रीय वित्त मंत्री एवं जीएसटी काउंसिल के समक्ष यह मामला उठाया था। इसके बाद काउंसिल ने इसे तीन प्रतिशत से घटाकर 0.25 प्रतिशत कर दिया था। राजे ने कहा कि जीएसटी काउंसिल का यह फैसला प्रदेश के लिए, खासकर जयपुर के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि जयपुर जेम स्टोन का हब है। इससे यहां व्यापार बढ़ेगा और निर्यातक भी प्रतिस्पर्धा में बने रह सकेंगे। उन्होंने ज्वैलर्स एवं अन्य व्यापार संगठनों से शहर को क्लीन एवं स्मार्ट बनाने में आगे आकर सहयोग करने का आह्वान किया।प्रतिनिधिमंडल में ज्वैलर सुनील कोठारी, जेम एण्ड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के पदाधिकारी प्रमोद डेरेवाला, संजय सिंह, ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के सचिव राजेश धामानी, विवेक केड़िया, राजू मंगोड़ीवाला, सुधीर कासलीवाल, रामशरण गुप्ता एवं विवेक काला भी शामिल थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved