Post Views 771
June 17, 2017
जयपुर । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के जिला रसद अधिकारियों एवं राजस्थान राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबन्धकों को उनके जिले में जुलाई माह के खाद्यान्न आवंटन करने के बाद समय पर उठाव एवं वितरण के प्रभावी क्रियान्वयन करने की दृष्टि से शनिवार को शासन सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने सचिवालय स्थित एनआईसी के वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विस्तारपूर्वक समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।शासन सचिव ने कहा कि गेंहू आवंटन के बाद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत चयनित पात्र व्यक्तियों तक खाद्यान्न की पहुंच समय पर कराया जाना सुनिश्चित करे। प्रत्येक उचित मूल्य दुकान के लिए आवंटित गेहूं की मात्रा की पूरा मूल्यांकन करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार उप आवंटन एक बार ही करे तथा उप आवंटन आदेश शीघ्र जारी कर विभागीय मुख्यालय को आवश्यक रूप से भिजवाये। अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पी.रमेश ने कहा कि पात्र लाभार्थियों की ओर से खाद्यान्न नहीं मिलने संबंधी किसी भी तरह की कोई शिकायत कही से भी ध्यान में लाई जाती है तो जिला रसद अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला रसद अधिकारी यह भी सुनिश्चित करे कि उदयपुर संभाग के उप जनजाति क्षेत्र योजना (टी.एस.पी.) अन्तर्गत आने वाले जिले के चयनित परिवार एवं अन्त्योदय अन्न योजना में चयनित उदयपुर जिले के कथौडी एवं बांरा जिले की सहरिया जनजाति के परिवार गेहूं लेने से वंचित नहीं रहे।इससे पूर्व खाद्य उपायुक्त आकाश तोमर ने खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत गेहूं का जिलेवार उप आवंटन की विस्तारपूर्वक जानकारी जिला रसद अधिकारियों को दी। तोमर ने कहा कि सम्भागीय जिला मुख्यालय हेतु आवंटित मात्रा का संबंधित जिला रसद अधिकारी जिला कलक्टर की अनुशंषा के आधार पर उठाव एवं वितरण कराया जाना सुनिश्चित करें।बैठक में महाप्रबंधक (प्रशासन) प्रीती माथुर एवं वित्तीय सलाहकार उम्मेद सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved