Post Views 1031
June 17, 2017
जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री एवं दौसा जिला प्रभारी डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने शुक्रवार को दौसा जिले के ग्राम पंचायत खानवास में संचालित अन्नपूर्णा भण्डार व उचित मूल्य की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा उपस्थित ग्रामीणों से खाद्य सामग्री के वितरण एवं अन्नपूर्णा भण्डार से उचित मूल्य पर मिलने वाले सामान के बारे में जानकारी ली। अन्नपूर्णा भण्डार के निरीक्षण के दौरान जेलमपुरा गांव की निवासी महिला शांति पत्नी किशन लाल ने जिला प्रभारी मंत्री के समक्ष खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने की गुहार लगाई । ग्रामीण महिला की स्थिति को देखते हुये जिला कलेक्टर ने खाद्य विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक को निर्देश दिये कि शांति के आवश्यक दस्तावेज लेकर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में अपील करावें तथा शीघ्रता नाम जुडवा कर गरीब महिला को लाभान्वित करावे। इस शांति को खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुडने की उम्मीद बंधी हैं। इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदीे, विधायक दौसा शंकर लाल शर्मा व जिला कलेक्टर नरेश कुमार शर्मा ने अन्नपूर्णा भण्डार का निरीक्षण करते हुये मिलने वाली सामग्री के बारे में जानकारी ली तथा उपस्थित उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे मिलेने वाले उचित मूल्य के सामाना व दर के बारें में बताया । उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उचित मूल्य पर मिलने वाली सामग्री का व्यापक प्रचार - प्रसार करें तथा उपभोक्ताओं को उसकी गुणवक्ता की जानकारी दें।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved